1. Home
  2. Gadget

डाइमेंसिटी 9300 प्लस! दुनिया का पहला पैड 13 इंच के डिस्प्ले और 11500mAh बैटरी के साथ

डाइमेंसिटी 9300 प्लस! दुनिया का पहला पैड 13 इंच के डिस्प्ले और 11500mAh बैटरी के साथ
कंपनी इस पैड में 3.1K रेजॉलूशन के साथ 13 इंच का LCD पैनल ऑफर करने वाली है। यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। 

आइकू मार्केट में अपनी नई पैड सीरीज को - iQOO Pad 2 को लॉन्च करने वाला है। ये पैड सीरीज 3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हो गई है। इस लिस्टिंग में आइकू पैड 2 और पैड 2 प्रो को सर्टिफाइ किया गया है।

पैड 2 का मॉडल नंबर iPA2453 और पैड 2 प्रो का मॉडल नंबर iPA2475 है। इन पैड की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।

यूजर इन पैड के लॉन्च होने का काफी इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच कंपनी ने पैड 2 प्रो के प्रोसेसर को कन्फर्म करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है।

आइकू ने आज कन्फर्म कर दिया है कि पैड 2 प्रो डाइमेंसिटी 9300 प्लस प्रोसेसर के साथ आएगा। मीडियाटेक ने आज ही चीन में डाइमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट से पर्दा उठाया है।

वीवो और इसके सब-ब्रैंड यानी आइकू ने कन्फर्म किया कि Vivo X100s, Vivo X100s Pro और iQOO Neo 9S Pro स्मार्टफोन में यही प्रोसेसर देखने को मिलेगा।

साथ ही आइकू ने यह भी कन्फर्म किया कि पैड 2 प्रो मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला प्रोसेसर होगा।

पैड 2 प्रो में मिलेंगे ये फीचर और स्पेसिफिकेशन

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इस अपकमिंग पैड के खास फीचर्स को लीक कर दिया है। टिपस्टर के अनुसार कंपनी इस पैड में 3.1K रेजॉलूशन के साथ 13 इंच का LCD पैनल ऑफर करने वाली है।

यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। टैब में कंपनी Monster+ परफॉर्मेंस मोड देने वाली है। यह मोड पैड में तगड़ा गेमिंग परफॉर्मेंस ऑफर करेगा।

लीक रिपोर्ट के अनुसार टैब में कंपनी 11,500mAh की बैटरी ऑफर करने वाली है।यह बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

टैब में यूएसबी-C पोर्ट दिया जाएगा, जो यूएसबी 3.2 स्टैंडर्ड को सपोर्ट करेगा। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आइकू पैड 2 प्रो वीवो पैड 3 प्रो वाले फीचर्स ही ऑफर करेगा।

दोनों में केवल प्रोसेसर का फर्क हो सकता है। फोटोग्राफी के पैड में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दे सकती है।

वहीं, दमदार साउंड के लिए इसमें आपको 8 स्पीकर मिलेंगे। ओएस की जहां तक बात है, तो टैब ऐंड्रॉयड 14 ओएस पर बेस्ड OriginOS 4.0 पर काम करेगा।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।