1. Home
  2. Gadget

अब हर किसी के हाथ में DSLR! कम कीमत में बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन

अब हर किसी के हाथ में DSLR! कम कीमत में बेहतरीन कैमरा वाले स्मार्टफोन
वीवो ने अपने प्रीमियम फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने वाले फोन को भारतीय मार्केट में 63,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था।

कंपनी ने बीते दिनों Vivo X100 5G प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया और इस डिवाइस में ZEISS की ट्यूनिंग वाला पावरफुल कैमरा सेटअप मिलता है। दावा है कि इस कैमरा के साथ DSLR स्तर की फोटोग्राफी का मजा मिलता है और अब इस डिवाइस पर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जा रहा है।

वीवो ने अपने प्रीमियम फोटोग्राफी एक्सपीरियंस देने वाले फोन को भारतीय मार्केट में 63,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। हालांकि, डिस्काउंट के चलते इस वेरियंट को अब 60,000 रुपये से भी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

इस डिवाइस पर चुनिंदा बैंक कार्ड्स के साथ छूट मिल रही है और पुराने फोन के बदले बड़ा एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस छूट के चलते फोन बेहतरीन वैल्यू ऑफर करता है।

मिल रहा है इन डिस्काउंट्स का फायदा

Vivo X100 को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर 63,999 रुपये में लिस्ट किया गया है लेकिन चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान करने की स्थिति में इसपर 5000 रुपये की सीधी छूट मिल रही है।

इसके अलावा अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 50,000 रुपये तक की अधिकतम छूट पुराने फोन के मॉडल और उसकी कंडीशन के हिसाब से मिल सकती है।

हालांकि, आप बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट्स का फायदा एकसाथ नहीं ले सकते।

फोन दो कलर ऑप्शंस- एस्ट्रॉयड ब्लैक और स्टारगेज ब्लू में खरीदा जा सकता है।

ऐसे हैं Vivo X100 5G के स्पेसिफिकेशंस

वीवो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए यह MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के साथ आता है।

इसमें Android 14 पर बेस्ड FunTouchOS 14 मिलता है। फोन के बैक पैनल पर 50MP मेन कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 64MP टेलीफोटो लेंस वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

32MP सेल्फी कैमरा वाले Vivo X100 5G की 5000mAh बैटरी को 120W FlashCharge सपोर्ट मिलता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।