1. Home
  2. Gadget

₹35 हजार से कम में, घर बैठे सिनेमाघर का मज़ा!

₹35 हजार से कम में, घर बैठे सिनेमाघर का मज़ा!
बड़े 55 इंच डिस्प्ले और 60W क्षमता वाले पावरफुल स्पीकर्स के साथ आने वाले इस स्मार्ट टीवी में Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

बड़ी स्क्रीन वाला स्मार्ट टीवी सस्ते में खरीदने का बेहतरीन मौका ग्राहकों को इन दिनों मिल रहा है क्योंकि ढेरों मॉडल्स पर खास डिस्काउंट दिया जा रहा है। आप अपने कमरे के आकार और जरूरत के हिसाब आप अलग-अलग स्क्रीन साइज वाले मॉडल्स में से चुन सकते हैं।

हम टॉप-5 स्मार्ट टीवी डील्स की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें से आपके लिए सही का चुनाव करना आसान होगा।

Blaupunkt 55-inch Ultra HD 4K Smart TV

बड़े 55 इंच डिस्प्ले और 60W क्षमता वाले पावरफुल स्पीकर्स के साथ आने वाले इस स्मार्ट टीवी में Android TV ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसे खास डिस्काउंट के चलते 29,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। टीवी में Dolby Audio सपोर्ट के अलावा ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस भी मिलते हैं।

Xiaomi 50-inch Dolby Vision Series Smart TV

स्मार्ट टीवी सेगमेंट में शाओमी एक भरोसेमंद ब्रैंड बनकर उभरा है। इसमें Vivid Picture Engine टेक्नोलॉजी के अलाना Google TV आधारित सॉफ्टवेयर सपोर्ट दिया गया है और PatchWall+ टेक्नोलॉजी मिलती है।

इस टीवी में 30W क्षमता वाले सिनेमैटिक स्पीकर्स दिए गए हैं। यह 32,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर मिल रहा है।

VU 50-inch 4K Smart LED Google TV

गूगल टीवी आधारित एडवांस्ड सॉफ्टवेयर के साथ आने वाले इस स्मार्ट टीवी में 400nits ब्राइटनेस वाला GLO पैनल दिया गया है और AI GLO प्रोसेसर मिलता है।

इस स्मार्ट टीवी में 104W DJ सबवूफर मिलते हैं और इसकी ऑडियो परफॉर्मेंस किसी भी दूसरे टीवी के मुकाबले जबरदस्त है। ग्राहक इसे 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Acer 55-inch Ultra HD LED Google TV

बेजल-लेस डिजाइन के साथ आने वाले इस बड़े स्मार्ट टीवी में 4K रेजॉल्यूशन के अलावा Dolby Vision और Dolby Atmos का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 36W क्षमता वाले पावरफुल स्पीकर्स दिए गए हैं और इमर्सिव ऑडियो अनुभव मिलता है।

एसर का बड़ा टीवी डिस्काउंट के चलते 33,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

LG 43-inch 4K Ultra Smart LED TV

प्रीमियम ब्रैंड LG का बड़ी स्क्रीन वाला टीवी ग्राहक 32,999 रुपये कीमत पर खरीद सकते हैं। इस स्मार्ट टीवी में स्लिम प्रोफाइल के अलावा मिनिमल डिजाइन दिया गया है और WebOS आधारित सॉफ्टवेयर मिलता है। इसमें 4K रेजॉल्यूशन के साथ ढेरों OTT सेवाओं का कंटेंट देखा जा सकता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।