फ्री साउंडबार और एक के दाम में दो टीवी और स्मार्टफोन, है न गज़ब की डील
दिवाली के बाद भी सैमसंग इंडियन यूजर्स को बंपर ऑफर और डील दे रहा है। ऐसे में अगर आप प्रीमियम सेगमेंट का स्मार्ट टीवी लेने की सोच रहे हैं, तो इस डील को आप मिस नहीं कर सकते। इस धमाकेदार डील में कंपनी एक के साथ एक टीवी फ्री दे रही है।
इसके अलावा सेल में टीवी के साथ स्मार्टफोन और साउंडबार भी फ्री दिया जा रहा है। कंपनी की वेबसाइट पर लाइव इस सेल में 20 हजार रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और कैशबैक भी ऑफर किया जा रहा है। तो आइए डीटेल में जानते हैं इस ऑफर के बारे में।
75 QN800C Neo QLED 8K Smart TV
सैमसंग के Neo QLED 8K टीवी के इस वेरिएंट की शुरुआती कींत 314990 रुपये है। सेल में इस टीवी के साथ 50 इंच का Serif TV फ्री मिल रहा है। यह टीवी 3 हजार रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका हो सकता है।
टीवी खरीदने के लिए अगर आप ICICI बैंक के कार्ड के ईएमआई ट्रांजैक्शन करेंगे तो आपको 20 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इस टीवी को खरीदने वाले यूजर्स को कुछ सेलेक्टेड साउंडबार्स पर 46 पर्सेंट तक का डिस्काउंट भी मिलेगा। आप इस टीवी को आकर्षक ईएमआई स्कीम में भी खरीद सकते हैं।
85 Q60C QLED 4K Smart TV
टीवी की शुरुआती कीमत 56990 रुपये है। 85 इंच के इस टीवी को खरीदने वाले यूजर्स को 54,900 रुपये की कीमत वाला HW-Q900A साउंडबार फ्री मिलेगा। टीवी पर 15 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
इस डिस्काउंट के लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। यह टीवी 3 हजार रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ भी आपका हो सकता है। कंपनी इस टीवी को आकर्षक ईएमआई पर भी खरीदने का मौका दे रही है।
98 QN90A Neo QLED 4K Smart TV
सैमसंग के इस टीवी की कीमत काफी ज्यादा है। इसे खरीदने के लिए आपको 1549000 रुपये खर्च करने होंगे। कंपनी इस टीवी के साथ 124999 रुपये की कीमत वाला Galaxy S23 Ultra 5G स्मार्टफोन फ्री दे रही है।
ऑफर में इस टीवी पर 3 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर आपको 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा। अगर आपके पास सैमसंग ऐक्सिस बैंक का कार्ड है, तो आपको 10 पर्सेंट कैशबैक भी मिलेगा।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।