1. Home
  2. Gadget

Galaxy F55: किफायती दाम में दमदार प्रदर्शन, जानिए इस फोन की खासियतें

 Galaxy F55: किफायती दाम में दमदार प्रदर्शन, जानिए इस फोन की खासियतें
फोन में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसमें फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दी गई है। 

Samsung galaxy f55 reviewजब भी कभी सैमसंग एक नया स्मार्टफोन को लॉन्च करती हैं, तो मार्केट में जबरदस्त तहलका मच जाता हैं,तो वही कंपनी का Samsung Galaxy F55 डिवाइस ग्राहकों को काफी पंसद आ रहा है,कंपनी सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें लंबे वक्त बाद आपको कई बदलाव कर लॉन्च किय गया है। अगर इसे गैलेक्सी F55 स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां जबरदस्त डिटेल्स को जान सकते हैं।

धमाकेदार है Samsung Galaxy F55 में डिस्प्ले

फोन में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। इसमें फुल एचडी प्लस सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले दी गई है। ऐसे में आपको शानदार कलर्स मिलते हैं। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है। साथ ही 1000 nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है।

काफी जबरदस्त है Samsung galaxy f55 का लुक

कंपनी ने ग्राहकों को स्मार्टफोन csx नई वीगन लेदर डिजाइन दिया हैं, जोकि फोन के एज को गोल्डन कलर में खास लगता है, तो वही पीछे की ओर से सैमंगने पहले की तरह बटन स्टाइल में तीन कैमरा कटआउट डिजाइन हैं।

साथ ही फ्लैश लाइट का सपोर्ट मिलत है, तो वही इसके राइट साइट में पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन और नीचे की तरफ टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।

कैमरा खासियत देख हो जाएगा प्यार

कैमरे के मामले गैलेक्सी F55 स्मार्टफोन एक खास डिवाइस है, जिसमें 50MP मैन कैमरा दिया जाएगा, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसका अपर्चर साइज f/1.8 है। साथ ही 5MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है।

तो वही फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा दिया गया है। कंपनी कम बजट में 50MP फ्रंट कैमरा दिया है, जो ग्राहकों के लिए खास बात है।

गैलेक्सी F55 स्मार्टफोन में ये खासियतें

फोन में Qualcomm की चिपसेट दी गई है। इसमें 4nm बेस्ड Snapdragon 7 Gen 1 मोबाइल चिपसेट लगी है, तो वही इसमें Adreno 644 जीपीयू सपोर्ट दिया गया है। यह चिपसेट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आती है।

साथ ही 1TB माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मिलता है, तो वही यह एंड्रॉइड 14 बेस्ड Samsung One UI 6.1 पर चलता है।

फोन में 5G स्टैंड अलोन और नॉन स्टैंड अलोन बैंड, के साथ ब्लूटूथ 5.3, NFC सपोर्ट दिया गया है, तो फोन IP67 वाटर और डस्ट रेटिंग के साथ आता है।

ऐसे में यह एक फ्यूचर रेडी स्मार्टफोन बन जाता है। तो फोन में 5000mAh की बैटरी मिल जाती फोन के सात 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

काफी कम है गैलेक्सी F55 स्मार्टफोन की कीमत

दरअसल आप को बता दें कि इस कीमत के रेंज में आने वाले फोन जबरदस्त खासियत मिल रही है, कंपनी इस फोन की शुरुआती कीमत करीब 25 हजार रुपये है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 30 हजार में सेल कर रही है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।