1. Home
  2. Gadget

तैयार हो जाइए! वीवो के धांसू फोन 30 मई को होंगे लॉन्च, जानिए क्या होगा खास

तैयार हो जाइए! वीवो के धांसू फोन 30 मई को होंगे लॉन्च, जानिए क्या होगा खास
वीवो के खुलासा कर दिया है कि Vivo S19 series और Vivo Watch GT को चीन में 30 मई को शाम 7:00 बजे सीएसटी एशिया (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा।

वीवो ने पिछले साल वीवो S18 सीरीज को लॉन्च किया था और अब ब्रांड Vivo S19 Series के रूप में इसका अपग्रेड लेकर आ रहा है। वीवो एस19 सीरीज में दो स्मार्टफोन मॉडल Vivo S19 और Vivo S19 Pro शामिल होंगे।

अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। साथ में यह भी कंफर्म हो गया है कि फोन कितने कलर्स में आएगा। कंपनी इस फोन के साथ Vivo Watch GT स्मार्टवॉच भी लॉन्च करेगी।

Vivo S19 Series की लॉन्च डेट और कलर ऑप्शन

वीवो के खुलासा कर दिया है कि Vivo S19 series और Vivo Watch GT को चीन में 30 मई को शाम 7:00 बजे सीएसटी एशिया (भारतीय समयानुसार शाम 4:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा।

कंपनी ने चीन में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर टीजर इमेज भी पोस्ट की है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के सपोर्ट के साथ फोन का ऑरा लाइट रियर कैमरा सेटअप दिखाया गया है।

कंपनी ने यह भी खुलासा कर दिया है कि Vivo S19 और Vivo S19 Pro, दोनों ही तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे। जबकि Vivo Watch GT चौकोर डायल के साथ चार कलर में आएगी।

Vivo S19 Pro के कलर ऑप्शन

इसी के साथ, वीवो ने दोनों स्मार्टफोन्स के कुछ कैमरा सैंपल भी शेयर किए हैं। सैंपल में इमेज सेंसर के कैमरा एडवांसमेंट को दिखाया गया है।

यह भी कंफर्म किया है कि इनमें पांच फोकल लेंथ के साथ फुल-फोकस पोर्ट्रेट कैमरा दिया जाएगा।

इसके अलावा, वीवो के वाइस प्रेसिडेंट जिया जिंगडन ने घोषणा की कि Vivo S19 सीरीज में 50-मेगापिक्सेल का सोनी IMX921 मेन कैमरा और 50-मेगापिक्सेल का सोनी टेलीफोटो पोर्ट्रेट कैमरा होगा।

Vivo S19 series के स्पेसिफिकेशन (लीक के अनुसार)

Vivo S19 और Vivo S19 Pro में 6.78 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। पहला मॉडल मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200+ चिपसेट और प्रो मॉडल स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

स्टैंडर्ज मॉडल में 6000mAh की बैटरी मिलने की संभावना है, जबकि प्रो मॉडल में 5500mAh की बैटरी हो सकती है। उम्मीद है कि ये 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएंगे।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।