1. Home
  2. Gadget

तैयार हो जाइए धूम मचाने के लिए: 70W चार्जिंग और 12GB रैम वाले दो 5G फोन भारत में लॉन्च

तैयार हो जाइए धूम मचाने के लिए: 70W चार्जिंग और 12GB रैम वाले दो 5G फोन भारत में लॉन्च
यह फोन डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

पिछले महीने, टेक्नो ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC 2024 में Tecno Camon 30 सीरीज को शोकेस किया था। कई मॉडलों में से, Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G को अभी BIS सर्टिफिफेशन मिला है, जो हिंट देता है कि भारत में इनका लॉन्च अब ज्यादा दूर नहीं है।

कंपनी ने फिलहाल इस बात की जनाकारी नहीं दी है कि यह फोन वास्तव में कब लॉन्च होंगे, लेकिन बीआईएस सर्टिफिकेशन मिलने से यह जरूर कंफर्म हो गया है कि टेक्नो इन दोनों फोन को जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है।

चलिए एक नजर डालते हैं Tecno Camon 30 5G और Camon 30 Premier 5G की खासियत पर

Camon 30 5G में 6.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जो फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। यह फोन डाइमेंसिटी 7020 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है, जो 70W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए, फोन में 50-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। पीछे की तरफ, इसमें ओआईएस के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी लेंस, एक 2-मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर और एक AI लेंस है।

वहीं, Camon 30 Premier 5G की बात करें तो, इसमें एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले है, जो हाई 1.5K रिजॉल्यूशन और 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट का सपोर्ट करता है। यह स्मार्टफोन मॉडल डाइमेंसिटी 8200 अल्ट्रा प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

Camon 30 5G की तरह इसमें भी 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है। इसका कैमरा सेटअप भी Camon 30 5G से तगड़ा है क्योंकि इसमें 50 मेगापिक्सेल के तीन कैमरे लगे हैं। दोनों ही फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड हाईओएस 14 पर काम करते हैं।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।