1. Home
  2. Gadget

iPad खरीदने का सुनहरा मौका, 2024 लॉन्च के बाद पुराने iPad हुए बेहद सस्ते

iPad खरीदने का सुनहरा मौका, 2024 लॉन्च के बाद पुराने iPad हुए बेहद सस्ते
एप्पल ने अपने iPad (2022) की कीमत में 10,000 रुपये तक की भारी कटौती की है। इसके प्राइस की बात करें तो iPad (2022) के 64GB स्टोरेज वाले Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 39,900 रुपये है। 

iPad (2022) Price Drop : अगर आप एक एप्पल लवर हैं तो आप फैंस के लिए कंपनी एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। जहां आपको एप्पल आईपैड कम दाम में खरीदने को मिल रहा है।

जी हां, जहां एक तरफ कंपनी ने नए iPad (2024) को बाजार में लॉन्च किया हैं तो वही दूसरी ओर कंपनी ने 2022 में लॉन्च हुए आईपैड के दाम में कटौती की है।

अगर आप इसे खरीदना चाहता है तो आपके लिए यह मौका एक शुभ अवसर बनकर आया है। जिसका फायदा उठाने के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

आइए, फटाफट से आपको इसके ऑफर्स और नई कीमत क्या हैं इसके बारे में डिटेल से बता देते हैं।

iPad (2022) के क्या कुछ हैं ऑफर्स

एप्पल ने अपने iPad (2022) की कीमत में 10,000 रुपये तक की भारी कटौती की है। इसके प्राइस की बात करें तो iPad (2022) के 64GB स्टोरेज वाले Wi-Fi वेरिएंट की कीमत 39,900 रुपये है। जिसे अब

10,000 रुपए की कटौती के बाद आप 34,900 रुपये के प्राइस सेगमेंट में खरीद सकते हैं।

वहीं, इसके Wi-Fi + Cellular वेरिएंट की कीमत 54,900 रुपये की जगह 49,900 रुपये की बिक्री में खरीदने को मिल रही है। वहीं आप इसे A14 Bionic चिप के साथ ब्लू, पिंक, सिल्वर और यैलो कलर ऑप्शन में अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं।

अगर आपको ये डील अच्छी लगी तो फटाफट से इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर खरीद लीजिए वरना ऐसा मौका दोबारा नहीं मिलता है।

iPad (2022) के क्या हैं फीचर्स जानिए

इस iPad में 10.9 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलती है। इसका रेजोल्यूशन 1640 x 2360 पिक्सल का दिया है। वहीं डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 500 निट्स दी गई है।

वहीं ये टैबलेट Wi-Fi और 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो इसके फ्रंट में वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिलता है।

वहीं, इसके बैक साइड में भी 12MP का कैमरा दिया है, जो 4K वीडियो क्वालिटी के साथ आता है।

बात करें पावर की तो iPad (2022) में iPad (2021) के मुकाबले बड़ी बैटरी और बेहतरीन परफॉर्मेंस साथ मिलता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।