1. Home
  2. Gadget

गमिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी, Intel और Nvidia का धाकड़ लैपटॉप!

गमिंग के शौकीनों के लिए खुशखबरी, Intel और Nvidia का धाकड़ लैपटॉप!
नए लैपटॉप में 16 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इस डिस्प्ले को 300nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। 

नए Infinix GT Book लैपटॉप में 13th जेनरेशन Intel Core i9 CPU के साथ Nvidia GeForce RTX 4600 GPU दिया गया है। इस तरह रोजमर्रा के कामों से लेकर हाई-एंड टास्क और गेमिंग तक इसमें आसानी से की जा सकेगी।

डिजाइन के मामले में नया लैपटॉप प्रीमियम बिल्ड ऑफर करता है और इसमें 16 इंच का बड़ा फुल HD+ डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में भारत में अपना गेमिंग यूनिवर्स या इकोसिस्टम लॉन्च करने की घोषणा की थी।

जिसमें इस लैपटॉप के अलावा गेमिंग स्मार्टफोन और कुछ गेमिंग एक्सेसरीज भी शामिल हैं। Infinix GT Book लैपटॉप Infinix GT 20 Pro स्मार्टफोन के साथ लॉन्च किया गया है।

Infinix GT Book के स्पेसिफिकेशंस

नए लैपटॉप में 16 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इस डिस्प्ले को 300nits की पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है।

इसमें 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 4060 GPU दिया जाता है। इसमें 32GB LPDDR5x रैम और 1TB PCle 4.0 SSD तक स्टोरेज मिलता है। इसमें Windows 11 आउट-ऑफ-द बॉक्स दिया जा रहा है।

लैपटॉप में फोर-जोन RGB कीबोर्ड दिया गया है और इसमें बैक पैनल पर फुली-कस्टमाइजेबल RGB LED एरे मेचा बार नाम से दिया गया है। लाइटिंग कंट्रोल के लिए इसमें GT कंट्रोल सेंटर भी मिलता है।

डेडिकेटेड गेमिंग मोड के अलावा तीन ग्राफिक्स पावर मोड्स- डेडिकेटेड GPU, डायनमिक और इंटीग्रेटेड GPU मिलते हैं। इन्हें MUX स्विच सेटिंग्स से ऐक्सेस किया जा सकता है।

लैपटॉप में 70Wh की बैटरी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है और यह 2.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। दावा है कि इसके साथ 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है। यह लैपटॉप ढेरों कनेक्टिविटी ऑप्शंस ऑफर करता है।

इतनी है Infinix GT Book की कीमत

Infinix GT Book के 12th Gen Intel Core i5 CPU और Nvidia GeForce RTX 3050 GPU वाले वेरियंट की कीमत 59,990 रुपये रखी गई है।

इसके अलावा 13th Gen Intel Core i5 और Nvidia GeForce RTX 4050 वाले वेरियंट की कीमत 79,990 रुपये है। तीसरे 13th Gen Intel Core i9 और Nvidia GeForce RTX 4060 वाले टॉप-एंड वेरियंट की कीमत 99,990 रुपये रखी गई है।

लैपटॉप Mecha Silver और Mecha Gray दो कलर्स में उपलब्ध है। इसे ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर 27 मई से खरीदा जा सकेगा।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।