1. Home
  2. Gadget

iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी, पूरी दुनिया के लिए अब भारत में ही बनेगा iPhone; TATA ने लिया जिम्मा

iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी, पूरी दुनिया के लिए अब भारत में ही बनेगा iPhone; TATA ने लिया जिम्मा
iPhone की एसेंबली पार्टनर विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उसकी सहायक कंपनियां SMS इंफोकॉम (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड और विस्ट्रॉन हांगकांग लिमिटेड, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट पर दस्तखत करेंगी।

iPhone लवर्स के लिए खुशखबरी है। टाटा ग्रुप, घरेलू और वैश्विक बाजार दोनों के लिए ही भारत में ही iPhone बनाएगा। ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन कॉर्प अपना प्लांट टाटा ग्रुप को बेचने के लिए तैयार हो गया है।

विस्ट्रॉन के बोर्ड ने विस्ट्रॉन इंफोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड को 125 मिलियन डॉलर में बेचने को मंजूरी दे दी है। टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स प्राइवेट लिमिटेड (TEPL), विस्ट्रॉन इंफोकॉम को खरीदेगी।

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर राजीव चंद्रशेखर ने शुक्रवार को कहा है कि iPhone की मैन्युफैक्चरिंग ढाई साल के भीतर शुरू हो जाएगी। टाटा ग्रुप, ताइवान के विस्ट्रॉन कॉर्प से यह प्लांट खरीदने के लिए 1 साल से भी ज्यादा समय से बात कर रहा है।

राजीव चंद्रशेखर ने विस्ट्रॉन का प्लांट खरीदने के लिए टाटा टीम को बधाई दी है। उन्होंने कहा है, 'अब ढाई साल के भीतर ही टाटा कंपनीज भारत से डोमेस्टिक और इंटरनेशनल मार्केट्स के लिए iPhones बनाना शुरू कर देगी।'

iPhone की एसेंबली पार्टनर विस्ट्रॉन कॉरपोरेशन ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उसकी सहायक कंपनियां SMS इंफोकॉम (सिंगापुर) प्राइवेट लिमिटेड और विस्ट्रॉन हांगकांग लिमिटेड, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ शेयर परचेज एग्रीमेंट पर दस्तखत करेंगी।

यह एग्रीमेंट विस्ट्रॉन इंफोकॉम मैन्युफैक्चरिंग (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड में 100 पर्सेंट इनडायरेक्ट स्टेक खरीदने के लिए होगा। डील पर दस्तखत होने और जरूरी रेगुलेटरी मंजूरी मिलने के बाद टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स विस्ट्रॉन के कर्नाटक प्लांट में iPhones की मैन्युफैक्चरिंग चालू करेगी।

हिंदू बिजनेसलाइन ने खबर दी थी कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ डील फाइनल होते ही ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी भारत से बाहर चली जाएगी। टाटा ग्रुप ने बेंगलुरु के पास होसुर में अपने कारखाने में नियुक्तियों में तेजी ला दी है, जहां अब iPhone का प्रोडक्शन होगा।

कंपनी आईफोन प्रोडक्शन के लिए 12,000 लोगों को रोजगार देगी। यह प्लांट कई सौ एकड़ लैंड पर बनाया है जहां टाटा समूह आने वाले वर्षों में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग करेगा। टाटा ग्रुप ने यह भी घोषणा की है कि वह 1.4 अरब की आबादी वाले देश में 100 एप्पल अधिकृत स्टोर लॉन्च करेगा।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।