1. Home
  2. Gadget

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! AI फीचर्स से लैस होगा iOS 18, जानिए कब होगा अपडेट

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! AI फीचर्स से लैस होगा iOS 18, जानिए कब होगा अपडेट
Apple Insider की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि iOS 18 में यूजर्स को एक नया AI टूल मिलेगा, जिसकी मदद से लंबे टेक्स्ट्स को समराइज किया जाएगा और आसानी से समझा जा सकेगा। 

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल की ओर से नया iPhone 16 लाइनअप तो इस साल सितंबर में पेश किया जाएगा लेकिन इससे पहले मौजूदा यूजर्स को बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है।

कंपनी iOS 18 रिलीज करने जा रही है और इस नेक्स्ट जेनरेशन ऑपरेटिंग सिस्टम में ढेरों आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित फीचर्स मिलने की बात सामने आई है।

एंड्रॉयड की तर्ज पर iOS में भी ढेरों AI फीचर्स का फायदा दिया जाएगा। कयास लग रहे हैं कि ऐपल अपने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 18 के बारे में जानकारी वर्ल्ड वाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) के दौरान देगा और इस टेक इवेंट का आयोजन अगले महीने जून में होने जा रहा है।

पिछले कुछ वक्त से AI टूल्स चर्चा में हैं और इन्हें स्मार्टफोन्स का हिस्सा भी बनाया जा रहा है। ऐपल भी लेटेस्ट अपडेट के साथ ऐसा ही कर सकता है और कई AI फीचर्स पुराने आईफोन्स में भी मिलेंगे।

नई रिपोर्ट में सामने आई है जानकारी

Apple Insider की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि iOS 18 में यूजर्स को एक नया AI टूल मिलेगा, जिसकी मदद से लंबे टेक्स्ट्स को समराइज किया जाएगा और आसानी से समझा जा सकेगा।

इस फीचर को सफारी ब्राउजर व अन्य ऐप्स का हिस्सा बनाया जा सकता है। अफवाहों की मानें तो यह फीचर इंटरनेट कनेक्शन के बिना काम करेगा और इसे iPads के साथ Macs का हिस्सा भी बनाया जाएगा।

iOS 18 से जुड़ी नई आधिकारिक जानकारी 10 जून से 14 जून, 2024 के बीच आयोजित होने जा रहे WWDC 2024 इवेंट में मिलेगी। इससे पहले ऐपल 7 मई को कुछ नए प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करने जा रहा है।

कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इस आयोजन में नए आईपैड मॉडल्स के साथ iPads से जुड़े कुछ अपडेट्स मिल सकते हैं।

इसके अलावा AI फीचर्स में से कुछ केवल लेटेस्ट लाइनअप का हिस्सा बन सकते हैं और बाकियों का फायदा सभी को मिलेगा।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।