सस्ता हुआ Google Pixel 7 Pro, फीचर्स के मामले में छुड़ा रखे Iphone के पसीने
कुछ लोग अपने लिए नया मोबाइल फोन खरीदना पसंद करते हैं. इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए Google Pixel 7 Pro पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर की जानकारी लेकर आए हैं, जिसमें आपको बेहतरीन डिस्काउंट, कैशबैक सहित कई सारे फायदे मिलेंगे.
अगर आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं, तो यहां इसकी पूरी डिटेल बताई जा रही है. Google Pixel 7 Pro पर ऑफरगूगल पिक्सल 7 प्रो को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 14,000 रुपये के डायरेक्ट डिस्काउंट पर 74,999 रुपये में लिस्ट किया गया है.
ऐसे में अगर आप इस फोन को HDFC बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदते हैं, तो आपको 500 रुपये का कैशबैक ऑफर मिलेगा. वहीं एक्सचेंज ऑफर में Google Pixel 7 Pro पर आपको 37,100 रुपये की छूट भी मिलेगी, जिनको जोड़कर आपको Google Pixel 7 Pro फोन केवल 37,300 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा.
इसके अलावा अगर आप कॉम्बो परचेज ऑफर में गूगल ईयरबड भी खरीदते हैं, तो आपको गूगल पिक्सल 7 प्रो पर 25 प्रतिशत का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा, जिसको घटाकर ये फोन आपको केवल 27,975 रुपये का मिलेगा.
इस ऑफर के अलावा आप HDFC बैंक के कार्ड से EMI कराने पर 5000 रुपये की छूट पा सकते हैं, जिसके बाद गूगल पिक्सल प्रो आपको केवल 22,975 रुपये में खरीद सकते हैं.
Pixel 7 Pro के
फीचर्स
Pixel 7 Pro में 6.7 इंच के डिस्प्ले के साथ ट्रिपल कैमरा मिलता है. Pixel 7 Pro में अपग्रेडेड टेलीफोटो कैमरा है. Pixel 7 और Pixel 7 Pro का फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर के साथ मिलेगा.
इन दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है. कंपनी का दावा है कि पिक्सल 7 पर मशीन लर्निंग 60 फीसदी तेज चलती है. अगर बैटरी की बात करें तो कंपनी ने अभी इसके बारे में नहीं बताया है.
Pixel 7 Pro का कैमरा
गूगल पिक्सल 7 प्रो के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप का पहला कैमरा 50MP, दूसरा कैमरा 12MP के अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा कैमरा 48MP का टेलीफोटो सेंसर के साथ आता है.
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में भी 10.8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा वीडियो के लिए फोन में Cinematic Blur video फीचर दिया गया है. इस फीचर के जरिए वीडियो में बैकग्राउंड ब्लर हो जाता और सब्जेक्ट पर ज्यादा से ज्यादा फोकस होता है. पिक्सल 7 प्रो में 5,000mAh की बैटरी दी गई है.
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।