Google pixel 9a vs Samsung galaxy s24 आपके लिए कौन सा स्मार्टफोन बेहतर?

Google pixel 9a vs Samsung galaxy s24 कीमत में अंतर
Google Pixel 9a का 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला मॉडल आपको 49,999 रुपये में मिलेगा। दूसरी ओर, Samsung Galaxy S24 FE थोड़ा महंगा है। इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट 59,999 रुपये का है, जबकि 256GB स्टोरेज वाला मॉडल 65,999 रुपये में उपलब्ध है। बजट के हिसाब से देखें तो Pixel 9a आपके लिए किफायती विकल्प हो सकता है।
डिस्प्ले: साइज और क्वालिटी
Google Pixel 9a में 6.3 इंच की एक्टुआ pOLED स्क्रीन है, जो 1080x2424 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 2700 निट्स की चमक के साथ आती है। इसे गोरिल्ला ग्लास 3 से सुरक्षा दी गई है। वहीं, Samsung Galaxy S24 FE में 6.7 इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। अगर आपको बड़ी और चटक स्क्रीन पसंद है, तो Samsung आगे निकलता है।
प्रोसेसर: परफॉर्मेंस का खेल
Google Pixel 9a में Tensor G4 चिपसेट है, जो गूगल की चौथी पीढ़ी का प्रोसेसर है और तेज परफॉर्मेंस देता है। दूसरी तरफ, Samsung Galaxy S24 FE में Exynos 2400e चिपसेट है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए शानदार है। दोनों ही फोन दमदार हैं, लेकिन आपकी जरूरत पर निर्भर करता है कि कौन सा आपके लिए फिट बैठता है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
Google Pixel 9a लेटेस्ट एंड्रॉयड 15 पर चलता है, जो सॉफ्टवेयर अपडेट्स में सबसे आगे रखता है। वहीं, Samsung Galaxy S24 FE एंड्रॉयड 14 के साथ आता है, जो One UI के साथ कस्टमाइजेशन का मजा देता है। अगर आपको लेटेस्ट सॉफ्टवेयर चाहिए, तो Pixel 9a बेहतर है।
रैम और स्टोरेज
Google Pixel 9a में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। Samsung Galaxy S24 FE में भी 8GB रैम है, लेकिन स्टोरेज ऑप्शन 128GB से लेकर 512GB तक जाता है। ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो Samsung आपके लिए सही रहेगा।
कैमरा: फोटोग्राफी का जादू
Google Pixel 9a में 48MP का मुख्य कैमरा OIS और f/1.7 अपर्चर के साथ है, साथ ही 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस भी दिया गया है। सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा है। वहीं, Samsung Galaxy S24 FE में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का टेलीफोटो (3x जूम) और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा है। सेल्फी के लिए 10MP का कैमरा मिलता है। फोटोग्राफी में Google का AI कमाल करता है, जबकि Samsung जूम और वर्सटिलिटी में आगे है।
कनेक्टिविटी
Google Pixel 9a में 5G, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3, NFC और USB 3.2 टाइप-C जैसे फीचर्स हैं। Samsung Galaxy S24 FE में भी डुअल सिम 5G, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ 5.3 और USB टाइप-C है। दोनों ही फोन कनेक्टिविटी में शानदार हैं।
डिजाइन और वजन
Google Pixel 9a का वजन 185.9 ग्राम और मोटाई 8.9 मिमी है। Samsung Galaxy S24 FE का वजन 213 ग्राम और मोटाई 8.0 मिमी है। हल्का फोन चाहिए तो Pixel 9a बेहतर है।
Nubia Z70 ultra: 80W चार्जिंग और 50MP कैमरा, नूबिया Z70 अल्ट्रा के फीचर्स ने मचाया तहलका
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।