1. Home
  2. Gadget

नए iPad के लॉन्च के बाद पुराने मॉडल पर भारी गिरावट, ₹12000 तक की छूट!

नए iPad के लॉन्च के बाद पुराने मॉडल पर भारी गिरावट, ₹12000 तक की छूट!
ऑफिशियल वेबसाइट ऐप्पल डॉट कॉम पर 64GB स्टोरेज वाला Wi-Fi मॉडल 34,990 रुपये और Wi-Fi+Cellular मॉडल 49,990 रुपये में मिल रहा है। 

Apple ने अपने 'let loose' इवेंट में नए iPad Pro OLED और iPad Air मॉडल लॉन्च करने के साथ ही मौजूदा iPad 10th Generation मॉडल की कीमत में कटौती की घोषणा भी की है। 44,990 रुपये में लॉन्च हुआ 64GB अब ऐप्पल की ऑफिशियल साइट पर 34,990 रुपये में मिल रहा है।

यानी बेस मॉडल अब फ्लैट 10 हजार रुपये सस्ता हो गया है। लेकिन फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल में इससे भी बहतर डील मिल रही है। चलिए डिटेल में बताते हैं इसकी कीमत और डील के बारे में सबकुछ।

कंपनी की साइट पर नई कीमतें

ऑफिशियल वेबसाइट ऐप्पल डॉट कॉम पर 64GB स्टोरेज वाला Wi-Fi मॉडल 34,990 रुपये और Wi-Fi+Cellular मॉडल 49,990 रुपये में मिल रहा है। जबकि 256GB स्टोरेज वाला Wi-Fi मॉडल 49,990 रुपये और Wi-Fi+Cellular मॉडल 64,990 रुपये में मिल रहा है।

यह चार कलर ऑप्शन- ब्लू, पिंक, सिल्वर और येलो में मिल रहा है। लेकिन अब आप इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो एक बार आपको Flipkart Big Saving Days sale पर मिल रहे ऑफर को भी चेक कर लेना चाहिए।

iPad 10th Gen फ्लिपकार्ट सेल डील

फ्लिपकार्ट पर वर्तमान में मिल रही छूट आपको iPad पर बेहतर डील हासिल करने में मदद कर सकती है। बिग सेविंग डेज के दौरान, 64GB स्टोरेज वाला iPad 10th Gen (Wi-Fi) मॉडल 32,999 रुपये में मिल रहा है, जो ऐप्पल वेबसाइट की कीमत से लगभग 2,000 रुपये कम है।

आप बैंक और एक्सचेंज ऑफर का लाभ लेकर इसकी कीमत को और कम कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस समय यह अपनी लॉन्च प्राइस से 12,000 रुपये सस्ता मिल रहा है।

इसे पर 27,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। साथ में ढेर सारे बैंक ऑफर भी हैं, जिन्हें आप फ्लिपकार्ट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

iPad 10th Gen के बेसिक स्पेसिफिकेशन

iPad 10th Gen में 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 10.9-इंच का LED IPS डिस्प्ले मिलता है। यह A14 चिपसेट से लैस है और iPadOS 17 अपडेट प्राप्त करने के लिए भी एलिजिबल है।

फोटोग्राफी के लिए, इसमें 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 12 मेगापिक्सेल का ही अल्ट्रावाइड फ्रंट कैमरा मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए, डिवाइस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और एक यूएसबी-सी पोर्ट का सपोर्ट है।

आप इसे Wi-Fi ओनली या फिर Wi-Fi+5G में से चुन सकते हैं। इसे 64GB और 256GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img