कम कीमत में हाई-एंड फीचर्स: 16GB रैम और 64MP कैमरा वाला 5G स्मा
Lava Blaze X Launched in India : होम ग्रोन स्मार्टफोन कंपनी Lava ने कई धाकड़ फीचर्स के साथ Blaze X नाम का एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ सेगमेंट का पहला कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले पेश किया है। इस फोन को ई-कॉमर्स साइट अमेजन, लावा की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल चैनल पार्टनर्स से ख़रीदा जा सकता है। आइए डिटेल में जानते हैं लावा के नए फोन की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।
भारत में Lava Blaze X की कीमत
लावा ब्लेज़ एक्स के 4 जीबी रैम वेरिएंट की 13,999 रुपये है तो वहीं 6 जीबी रैम वाले वर्जन की कीमत 14,999 रुपये है। लावा ब्लेज़ एक्स का टॉप-एंड स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ आता है और इसकी कीमत 15,999 रुपये है।
यह फोन 20 जुलाई से अमेजन और लावा ई-स्टोर पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। लावा भारत में घर बैठे रिपेयर सर्विस प्रदान करता है।
Lava Blaze X के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
लावा ब्लेज़ एक्स में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और पंच-होल डिज़ाइन के साथ 6.67 इंच का घुमावदार AMOLED पैनल मिलता है। हुड के तहत, स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 के साथ आता है जिसका AnTuTu स्कोर 420K से ज्यादा है।
यह फोन 8 जीबी तक रैम और 8 जीबी वर्चुअल रैम के साथ आता है। इसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000 एमएएच की बड़ी बैटरी है। यह फोन एंड्रॉयड 14-आधारित स्किन पर चलता है।
यह डिवाइस डुअल सिम सपोर्ट के साथ इन-डिस्प्ले सेंसर और 3.5 मिमी जैक के साथ आता है। लावा ब्लेज़ एक्स में 64MP का प्राइमरी शूटर और 2MP अल्ट्रावाइड सेंसर के साथ डुअल व्यू वीडियो, फिल्म, प्रो वीडियो, स्लो मोशन, टाइमलैप्स, यूएचडी, जीआईएफ, ब्यूटी, एचडीआर, नाइट, पोर्ट्रेट, एआई, प्रो जैसे कई शूटिंग मोड हैं।
फोन में पैनोरमा, फिल्टर, मैक्रो और एआई इमोजी है। सेल्फी के लिए फोन में 16MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।