108MP कैमरा और OLED डिस्प्ले वाला HMD का नया फोन जल्द होगा लॉन्च
HMD Skyline Price : नोकिया फोन बनाने वाली कंपनी एचमएडी ग्लोबल, स्काईलाइन नाम से एक नया मिड रेंज स्मार्टफोन पेश करने जा रही है। ये जानकारी एक फिनिश पब्लिकेशन से मिली है। इसमें बताया गया है कि ये फोन जुलाई में लॉन्च होगा।
10 जुलाई को रिटेलर्स के पास में होगा। स्काईलािन को एचएमडी की तरफ से एक प्रीमियम स्मार्टफोन पेश किया जाएगा इसमें कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 47 हजार रुपये होगी।
ये स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ में ब्लैक कलर में होगा। इसके साथ में ये डुअल सिम सपोर्ट करेगा। इस स्मार्टफोन का मॉडल नंबर टीए 1688 है।
एचएमडी स्काईलाइन में मिलेगा खास प्रोसेसर
इसके अलावा फिलहाल इस अपकंमिक स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि स्काईलाइन को पहले टॉमकैट कोडनेम दिया गया था।
यदि ऐसा होता है तो इसमें 120 हर्टज रिफ्रेश रेट के साथ में फुल एचडी प्लस ओएईडी डिस्प्ले होने की उम्मीद है जो कि क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7एस जेन 2 का प्रोसेसर से लैस होगा।
पीछे की तरफ स्काईलाइन स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सिस्टम आने की बात कही जा रही है, जिसमें 108एमपी का मेन सेंसर, एक अल्ट्रावाइड एंगल लेंस और एक मैक्रो या डेप्थ सेंसर होगा।
सेल्फी और वीडियों कॉलिंग के लिए, अपकमिंग एचएमडी स्काईलाइन स्मार्टफोन में 32 एमपी का कैमरा होगा। फोन में 33 वॉट चार्जिंग आईपी67 और वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग औ 4900 एमएएच की बैटरी मिलने की बात कही जा रही है।
ये फोन एंड्रॉयड 14 के साथ में इंस्टॉल किया जाएगा। इसके अलावा इसमें अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और स्टीरियों स्पीकर्स भी होंगे।
बजट फ्रेंडली होगा एचएमडी
वहीं जो भी लोग ज्यादा फ्रेंडली फोन चाहते हैं, उनके लिए एचएमडी नाइटहॉक नाम के एक अलग फोन पर भी काम कर रही है, उम्मीद है, इसकी कीमत 300 यूरो यानि कि 27 हजार रुपये से कम होगी।
नाइटहॉक में स्काईलाइन की तरह ही 120 हर्टज रिफ्रेश रेट वाला फुल एचडी प्लस ओल्ड डिस्प्ले होगा, लेकिन कथित तौर पर इसमें कम शक्तिशाली क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 प्रोसेसर होगा।
ये 8जीबी रैम के साथ में आएगा और इसमें 128जीबी या फिर 256 जीबी के स्टोरेज ऑप्शन होगा। इसके साथ में इसमें 108 एमपी का कैमरा भी होगा और इसमें भी 32 एमपी का सेल्फी कैमरा रहेगा।
इसमें 5000 एमएएच की थोड़ी बड़ी बैटरी होगी। नाइटहॉक में एक हेडफोन जैक भी मिलेगा। दोनों मॉडल एंड्रॉयड 14 पर काम करेंगे और इसमें स्टीरियों स्पीकर भी होंगी।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।