HONOR 200 भारत में: MagicOS 8.0 के साथ शानदार स्मार्टफोन अनुभव
भारत में HONOR 200 सीरीज लॉन्च होने वाला है। पिछले महीने ग्लोबल लॉन्च के बाद अब ये सीरीज भारतीय बाजार में लॉन्च होने जा रही है। ये फोन HONOR के नए MagicOS 8.0 के साथ आएगा, जो पहला इंटेंट-बेस्ड UI है। ये सिस्टम एक खास AI द्वारा संचालित अनुभव प्रदान करता है, जो HONOR के स्वयं के MagicLM AI लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल करता है।
MagicOS 8.0
HONOR का MagicOS 8.0 चार-परत वाला AI स्ट्रक्चर पेश करता है। पहली परत क्रॉस-डिवाइस और क्रॉस-ओएस AI को सपोर्ट करती है, ताकि डिवाइस आपस में कंप्यूटिंग पावर और सर्विसेज शेयर कर सकें। दूसरी परत प्लेटफॉर्म-लेवल AI है, जो यूजर और कंप्यूटर के बीच बेहतर इंटरैक्शन के लिए एक पर्सनलाइज्ड सिस्टम के साथ आती है।
तीसरी परत AI के साथ ऐप्स को और भी बेहतर बनाती है। चौथी और आखिरी परत क्लाउड AI सर्विसेज से कनेक्ट होती है, जो डाटा की प्राइवेसी बनाए रखते हुए कई तरह की क्लाउड सर्विसेज का एक्सेस देती है।
फीचर्स
MagicLM AI
ये HONOR का खुद का ऑन-डिवाइस AI लैंग्वेज मॉडल है, जो बेहतर यूजर इंटरैक्शन के लिए नैचुरल लैंग्वेज अंडरस्टैंडिंग को बढ़ाता है। ये स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 प्रोसेसर के अंदर सात अरब पैरामीटर वाली संरचना का इस्तेमाल करता है।
ये पर्सनलाइजेशन और सिक्योरिटी को बढ़ाता है, साथ ही यूजर डाटा को फोन में ही सुरक्षित रखता है।
Magic Portal
ये मैसेजेस को समझता है और आपको संबंधित ऐप्स तक ले जाता है, जिससे एक ही जेस्चर में आप आसानी से अपना काम कर सकते हैं। ये AI स्मार्ट फोल्डर्स और AI ब्लर भी लाता है, जो ऐप्स को जल्दी खोलने और स्क्रीनशॉट जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करता है।
MagicRing
ये फीचर स्वाइप के जरिए अलग-अलग डिवाइस पर मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है। ये नेटवर्क शेयरिंग, स्क्रीन शेयरिंग, कीबोर्ड और माउस शेयरिंग, कैमरा शेयरिंग, विंडो शेयरिंग, फाइल शेयरिंग, कॉल शेयरिंग और नोटिफिकेशन शेयरिंग जैसी 8 सर्विसिस को सपोर्ट करता है।
Magic Anywhere Door
ये फीचर आसानी से ड्रैग-एंड-ड्रॉप फाइल ट्रांसफर की सुविधा देता है। यूजर्स टेक्स्ट, पिक्चर्स, फाइल्स और वीडियोज को लंबे समय तक दबाकर खींच सकते हैं, जिससे चीजें जल्दी सेव हो जाती हैं और आपकी कार्यकुशलता बढ़ जाती है। 3-फिंगर स्वाइप फीचर सभी डिवाइस पर ग्लोबल सर्च करने में सक्षम बनाता है।
Magic Capsule
ये इंटरफेस कॉल और अलार्म जैसे जरूरी फंक्शन्स को जल्दी एक्सेस करने की सुविधा देता है। ये आपको टाइमर और ऑर्डर स्टेटस जैसी नोटिफिकेशन अपडेट भी देता रहता है।
Magic Lock Screen
ये फीचर पर्सनलाइज्ड लॉक स्क्रीन कस्टमाइजेशन के लिए फुल-स्क्रीन ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले ऑफर करता है। इसमें अलग कॉन्टैक्ट्स और जानकारी के साथ अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पैरलल स्पेसेज भी मिलता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।