Honor ने लांच किए नए स्मार्टफोन: 12GB RAM, प्रीमियम लुक, और बजट में भी बेस्ट!
ऑनर ने भारत में दो नए फोन Honor 200 5G और Honor 200 Pro 5G लॉन्च कर दिया गया है. इन दोनों फोन का लुक काफी प्रीमियम है. कीमत की बात करें तो Honor 200 5G के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत भारत में 34,999 रुपये तय की गई है, जबकि 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है.
ऑनर 200 प्रो 5G को 12GB + 512GB ऑप्शन में पेश किया गया है, और इसके लिए 57,999 रुपये रखी गई है. स्टैंडर्ड मॉडल ब्लैक और मूनलाइट व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है, वहीं ऑनर 200 प्रो 5G ब्लैक और ओसियन सियान कलर में पेश किया गया है.
ऑनर 200 सीरीज को ग्राहक अमेज़न और ऑफलाइन चैनल से खरीद सकेंगे.फीचर्स के तौर पर ऑनर 200 में 6.7 इंच का फुल HD + OLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है, जबकि ऑनर 200 प्रो 5G में थोड़ा बड़ा डिस्प्ले 6.78 इंच का है.
इसका बेस वेरिएंट क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC के साथ आता है, और प्रो वेरिएंट स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 चिपसेट से लैस है. ये फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड मैजिक OS 8.0 पर चलता है. फोन तीन साल के एंड्रॉयड OS अपडेट और चार साल के सिक्योरिटी पैच देने का वादा करता है.
कैमरे के तौर पर ऑनर 200 5G और ऑनर 200 प्रो 5G दोनों 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर के साथ 1/1.3-इंच सुपर डायनामिक H9000 सेंसर के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 12 मेगापिक्सल सेंसर और 50 मेगापिक्सल के टेलीफोटो शूटर से लैस हैं.
इसका वनिला मॉडल सोनी IMX906 प्राइमेरी सेंसर, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) से लैस है, जबकि प्रो मॉडल में H9000 प्राइमरी सेंसर है.फोन में डुअल फ्रंट कैमरे भी दिए गए हैं, जिसमें भारतीय स्किन टोन के लिए 50 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट सेल्फी कैमरा भी शामिल है.
इसका प्रो वेरिएंट हरकोर्ट पोर्ट्रेट स्टाइल के साथ आता है और इसमें सेल्फी कैमरे के साथ एक अडिशनल 3D डेप्थ कैमरा है.
मिलती है दमदार बैटरी
पावर के लिए Honor 200 5G सीरीज़ के दोनों फोन में 5,200mAh की बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
इसके अलावा, Honor 200 Pro 5G 66W वायरलेस के साथ-साथ रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर फोन में ब्लूटूथ 5.3, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स शामिल हैं.
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।