55 पर्सेंट की छूट के साथ मिल रहा Honor Pad X8, अब आराम से दीजिये Online Classes
Honor Pad X8 Discount : अगर आप नया टैबलेट खरीदना चाहते हैं तो Amazon Great Indian Festival Sale के दौरान बंपर डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।
इस दौरान करीब 22 हजार रुपये कीमत पर लॉन्च किए गए Honor Pad Tablet पर 55 पर्सेंट की छूट मिल रही है।
इसके अलावा बैंक ऑफर्स के साथ टैबलेट की कीमत और भी कम हो सकती है।
Honor Pad X8 टैबलेट खरीदने पर ग्राहकों को फ्लिप कवर भी फ्री दिया जा रहा है और यह अमेजन पर बड़े डिस्काउंट के बाद लिस्ट किया गया है।
यह टैबलेट WiFi कनेक्टिविटी के साथ आता है और दावा है कि फुल चार्ज होने पर इससे 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिल जाती है।
इस टैबलेट को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल डील में 10 हजार रुपये से कम में उतारा गया है।
Smart TV offer : 55 इंच के स्मार्ट टीवी पर मिल रही पूरे 70% तक की छूट, जल्दी लपक ले मौका
iPhone 14 से भी ज्यादा दमदार है ये 4 एंड्रॉइड स्मार्टफोन, फीचर्स के हिसाब से कीमत है बहुत कम
सबसे सस्ते में ऐसे खरीदें Honor टैबलेट
Honor Pad X8 की भारतीय मार्केट में लॉन्च के वक्त कीमत 21,999 रुपये रखी गई थी और सेल के दौरान इसपर 55 पर्सेंट का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है।
इस छूट के बाद टैबलेट की कीमत घटकर 9,999 रुपये रह गई है। SBI कार्ड्स व अन्य चुनिंदा कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में इसपर अतिरिक्त छूट का फायदा दिया जा रहा है।
यह कीमत टैबलेट के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले WiFi वेरियंट की है।
एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा भी मिल सकता है। हालांकि इस डिस्काउंट की वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है।
इस टैबलेट के साथ फ्लिप कवर भी फ्री दिया जा रहा है।
ऐसे हैं Honor Pad X8 के फीचर्स
चाइनीज ब्रैंड के इस टैबलेट में 10.1 इंच का FullView डिस्प्ले दिया गया है और 80 पर्सेंट स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है।
इस टैबलेट का वजन केवल 460 ग्राम है और यह एल्युमिनियम बॉडी के साथ मार्केट का हिस्सा बना है।
इसमें MagicUI 6.1 स्किन दी गई है और MediaTek MT8786 प्रोसेसर दिया गया है।
इस टैबलेट में स्प्लिट स्क्रीन विकल्प के साथ TUV Rheinland Certified Eye Protection मिलता है, जिससे मल्टीटास्किंग आसान हो और आंखों पर जोर ना पड़े।
Vivo V29 Pro 5G : Vivo के इस 5G स्मार्टफोन पर मिल रही भारी छूट, मिलेगा 50MP फ्रंट कैमरा
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।