Huawei ला रही नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, सैमसंग की करेगा छुट्टी
फोल्डेबल स्क्रीन वाले स्मार्टफोन्स का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और एक के बाद एक कंपनियां दमदार फीचर्स वाले फोल्डेबल फोन लॉन्च कर रही हैं। अब चाइनीज टेक ब्रैंड Huawei ने Huawei Mate X5 स्मार्टफोन पेश किया है, जिसमें बीच से मुड़ने वाला 7.85 इंच का डिस्प्ले दिया गया है और पावरफुल Kirin 9000s प्रोसेसर दिया गया है।
इस फोन की खासियत इसका बेहद पतला डिजाइन है और इसमें 50MP ट्रिपल कैमरा दिया गया है। Huawei Mate X5 में 6.4 इंच का OLED LTPO डिस्प्ले दिया गया है, जो 2504x1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ आता है।
यह डिस्प्ले 8:7.1 आस्पेक्ट रेशियो और 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ आता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 10-bit कलर्स, P3 कलर गॉमेट और 1440Hz हाई-फ्रीक्वेंसी डिमिंग मिलती है। डिवाइस में ऑथेंटिकेशन के लिए साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।
पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ आया फोन
नए फोल्डेबल स्मार्टफोन में Huawei ने 8MP फ्रंट कैमरा दिया है और प्राइमरी सेटअप में 50MP मेन सेंसर के साथ 13MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 12MP पेरीस्कोप टेलीफोटो कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है।
Mate 60 सीरीज की तरह यह डिवाइस भी HarmonyOS 4.0 के साथ आता है। इसमें कंपनी का इन-हाउस Kirin 9000s प्रोसेसर 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ दिया गया है।
50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी
Huawei फोल्डेबल डिवाइस में 5060mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है और इसमें 66W वायर्ड चार्जिंग के अलावा 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।
इस फोन में IPX8 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग मिलती है और फोल्ड करने पर इसकी मोटाई केवल 11.08mm होती है, जो बात अन्य चुनिंदा फोल्डेबल ऑप्शंस के मुकाबले इसे पतला बनाती है। Huawei Mate X5 का वजन केवल 245 ग्राम है और इसमें डुअल 5G कनेक्टिविटी दी गई है।
फोल्डेबल फोन के कई वेरियंट्स हुए लॉन्च
Huawei Mate X5 को कंपनी दो वेरियंट्स में लेकर आई है। पहला वेरियंट 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, वहीं दूसरे में 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज दिया गया है। यह फोन फेदर ब्लैक, फेदर वाइट, फेदर गोल्ड, ग्रीन माउंडेट डाइ और फैंटम पर्पल में लॉन्च किया गया है।
इनमें से पर्पल और ग्रीन वेरियंट्स में बैक पैनल पर प्लेन लेदर दिया गया है, वहीं बाकी वेरियंट्स ग्लास बैक के साथ आते हैं। फोन का एक कलेक्टर एडिशन 16GB रैम और 512GB या फिर 1TB स्टोरेज के साथ आया है।
इन वेरियंट्स की कीमत का खुलासा नहीं हुआ है कि लेकिन Huawei Mate X5 को बुक करने का मौका कंपनी की होम-कंट्री पर 1000 युआन (करीब 11,000 रुपये) का भुगतान करने वालों को मिल रहा है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।