Infinix Smart 8 Plus: पहली ही सेल में हो गई ऑफर्स की बौछार, 7 हजार से कम में मिल रहा 8GB रैम, 6000mAh और 50MP कैमरा वाला फ़ोन

इनफिनिक्स ने 1 मार्च को भारत में अपने नए स्मार्टफोन Infinix Smart 8 Plus को लॉन्च किया था। कल इस फोन की पहली सेल शुरू हो चुकी है। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते है।
8जीबी तक रैम (4जीबी रियल+4जीबी वर्चुअल) वाले इस फोन की कीमत 7,799 रुपये है। पहली सेल में आप इस फोन को 5% के कैशबैक के साथ खरीद सकते हैं। इस कैशबैक के लिए आपको फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा।
एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 1 हजार रुपये सस्ते में भी आपका हो सकता है। इनफिनिक्स इस नए फोन में 6000mAh बैटरी के साथ कई जबर्दस्त फीचर ऑफर कर रहा है।
यह हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन- गैलेक्सी वाइट, शाइनी गोल्ड और टिंबर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 1612x720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 500 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है।
OnePlus 11 5G पर मिल रही भारी छूट, साथ में 100W चार्जिंग और DSLR जैसी कैमरा क्वॉलिटी
फोन 4जीबी की LPDDR4x रैम और 128जीबी के eMMC 5.1 स्टोरेज से लैस है। खास बात है कि इस फोन में आपको 4जीबी वर्चुअल रैम भी मिलेगी। इससे इस स्मार्टफोन की टोटल रैम बढ़ कर 8जीबी तक की हो जाती है।
फोन की मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वॉड एलईडी रिंग फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और एआई लेंस ऑफर कर रही है।
iPhone 16 Pro: आईफोन 15 प्रो से होगा बड़ा, मिलेगा एक खास बटन और बेहतरीन कैमरा
वहीं, सेल्फी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर बेस्ड XOS 13 पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
सस्ता हुआ 32MP सेल्फी कैमरा वाला Motorola फोन, मिल रहा भारी डिस्काउंट
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।