iPhone 14 पर मिल रहा अब तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट, 20 हजार रुपये हुई इसकी कीमत
इस बार iPhone 14 की कीमत को काफी कम कर दिया गया है. Apple iPhone 14 को 50 हजार से भी कम में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें ऑफर, बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर मौजूद है. इसके अलावा फोन को 20 हजार रुपये में भी घर लाया जा सकता है.
Apple iPhone 14 discount
फ्लिपकार्ट पर अभी Apple iPhone 14 (128GB) 69,900 रुपये में उपलब्ध है. लेकिन कल यानी 2 नवंबर को फोन 54,999 रुपये में उपलब्ध होगा.
Apple iPhone 14 Bank Offer
इसके अलावा SBI और Axis बैंक वालों को 4 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा, जिससे कीमत 50,999 रुयपे हो जाएगी. एक्सचेंज डिस्काउंट लेने के बाद फोन आपको 49,999 रुपये में मिल जाएगा. यानी हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.
Downpayment Offer
इस बार का ऑफर इसलिए इतना दिलचस्प है क्योंकि फोन को 20 हजार रुपये से कम में घर लाया जा सकता है. प iPhone 14 को 19,999 रुपये की डाउनपेमेंट के साथ खरीद सकते हैं और शेष 35,000 रुपये का भुगतान नो-कॉस्ट ईएमआई में कर सकते हैं.
iPhone 14 specifications
iPhone 14 में डॉल्बी विजन, 1170 x 2532 रिजॉल्यूशन और 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.1-इंच OLED डिस्प्ले है. फोन में पीछे की तरफ 12-12MP के दो कैमरा और सामने की तरफ 12MP का कैमरा मिलता है.
क्या खरीदना चाहिए ये फोन
iPhone 14 अभी भी पॉवरफुल फोन है. इसका डिजाइन भी iPhone 15 जैसा है और इसका क्रेज अभी भी है. ऐसे में फोन सस्ता मिल रहा है तो खरीदना बनता है.
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।