1. Home
  2. Gadget

कम बजट में iPhone 15 जैसा अनुभव? ये फोन है आपके लिए!

कम बजट में iPhone 15 जैसा अनुभव? ये फोन है आपके लिए!
ZTE Axon 60 में बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है और यह ऐपल के डायनमिक आईलैंड के जैसा फीचर ऑफर करता है। 

ऐपल ने स्मार्टफोन मार्केट में एक नया पैमाना सेट कर दिया है और ज्यादातर यूजर्स अब भी प्रीमियम डिवाइस के तौर पर iPhone ही खरीदना चाहते हैं। हालांकि कीमत में ज्यादा होने के चलते हर कोई iPhone नहीं खरीद सकता और यही वजह है कि अन्य कंपनियां iPhone जैसे दिखने वाले डिवाइसेज कम कीमत में ऑफर करती हैं।

अब चाइनीज टेक ब्रैंड ZTE ने भी ऐसा ही किया है। ZTE ने अपने Axon 60 लाइनअप के नए डिवाइसेज Axon 60 और Axon 60 Lite हूबहू iPhone 15 Pro मॉडल्स जैसे डिजाइन के साथ लॉन्च किए हैं।

ये दोनों ही डिवाइसेज अफॉर्डेबल प्राइस पॉइंट पर पेश किए गए हैं और कम कीमत में iPhone जैसे फील का मजा कम से कम लुक्स और डिजाइन के मामले में ले सकते हैं। आइए इनके स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताते हैं।

ZTE Axon 60 और Axon 60 Lite के स्पेसिफिकेशंस

दोनों ही डिवाइसेज को आईफोन जैसे डिजाइन और बैक पैनल पर चौकोर कैमरा आईलैंड के साथ पेश किया गया है। इस मॉड्यूल पर तीन सेंसर्स वाला कैमरा ठीक iPhone 15 Pro मॉडल्स के सेटअप जैसा ही दिया गया है।

इसके अलावा फोन का फ्रेम एकदम फ्लैट है और इसमें रेड कलर का पावर बटन दिया गया है। इस पावर-की में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ZTE Axon 60 में बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है और यह ऐपल के डायनमिक आईलैंड के जैसा फीचर ऑफर करता है।

इस फोन में 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है और वहीं Lite मॉडल में 6.6 इंच स्क्रीन HD+ रेजॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। दोनों ही डिवाइसेज में 50MP मेन कैमरा मिलता है।

स्टैंडर्ड मॉडल में 2MP मैक्रो सेंसर और डेप्थ सेंसर मिलता है। ZTE Axon 60 Lite में 50MP मेन सेंसर के साथ 2MP डेप्श सेंसर और AI यूनिट मिलती है। दोनों ही डिवाइसेज में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए क्रम से 32MP और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।

इनमें क्रम से Unisoc T616 और Unisoc T606 प्रोसेसर मिलते हैं। इन स्मार्टफोन्स में 5000mAh बैटरी 22.5W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है।

इतनी है नए डिवाइसेज की कीमत

कंपनी नए Axon 60 लाइनअप को मैक्सिको में लेकर आई है। दोनों नए फोन्स की कीमत 3,699 मैक्सिको पेसो (करीब 18,200 रुपये) और 2,999 मैक्सिको पेसो (करीब 14,750 रुपये) रखी गई है। ये फोन गोल्ड, पर्पल, ब्लैक और ब्लू कलर्स में आया है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।