1. Home
  2. Gadget

iPhone SE 4: रियर कैमरा और नॉच डिस्प्ले के साथ शानदार डिजाइन, जल्द होगा लांच

iPhone SE 4: रियर कैमरा और नॉच डिस्प्ले के साथ शानदार डिजाइन, जल्द होगा लांच
रेंडर्स के अनुसार कंपनी इस फोन में नॉच डिस्प्ले देने वाली है। इसमें आईफोन 13 सीरीज की तरह आपको सेल्फी कैमरा और फेस आईडी सेंसर देखने को मिलेगा।

सस्ते आईफोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। कंपनी आजकल अपने किफायती हैंडसेट iPhone SE 4 को लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। डिवाइस की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।

इसी बीच फोन के लीक्स और रेंडर्स ने यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है। लेटेस्ट लीक में एक टिप्सटर ने इस अपकमिंग आईफोन के ट्रांसपेरेंट प्रोटेक्टिव केस के फोटोज को शेयर किया है। इससे फोन के डिजाइन के बारे में काफी कुछ पता चल रहा है।

नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा फोन

रेंडर्स के अनुसार कंपनी इस फोन में नॉच डिस्प्ले देने वाली है। इसमें आईफोन 13 सीरीज की तरह आपको सेल्फी कैमरा और फेस आईडी सेंसर देखने को मिलेगा।

लीक से अंदाजा लगाया जा रहा है कि आईफोन SE 4 में कंपनी होम बटन और टच आईडी ऑफर नहीं करेगी। नए आईफोन में इनकी जगह कंपनी बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फेस आईडिटी टेक्नोलॉजी को ऑफर कर सकती है।

रियर में सिंगल कैमरा सेटअप

रेंडर्स की मानें तो फोन के रियर पैनल पर आपको एलईडी फ्लैश के साथ सिंगल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। यह कैमरा 48 मेगापिक्सल का हो सकता है। कैमरा के अलावा यहां एक माइक्रोफोन भी दिया गया है।

फोन का डिजाइन यूजर्स को iPhone X की याद दिला सकता है। लीक में यह भी दिखाया गया है कि फोन के लेफ्ट एज पर वॉल्यूम रॉकर दिया गया है। इसके अलावा यह एक कटआउट भी मौजूद है, जो ऐक्शन बटन हो सकता है।

6.1 इंच का OLED डिस्प्ले

पिछली लीक रिपोर्ट्स में कहा गया था कि कंपनी इस फोन में BOE का 6.1 इंच OLED डिस्प्ले देने वाली है। यह कंपनी की 5G मॉडम चिप और यूएसबी टाइप-C पोर्ट के साथ आएगा।

आईफोन SE 4 के बारे में अभी इससे ज्यादा जानकारी बाहर नहीं है। लॉन्च डेट के बारे मे कहा जा रहा है कि कंपनी इस फोन को अगले साल यानी 2025 में मार्केट में उतार सकती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।