अगस्त में धूम मचाने आ रहा है iQoo Z9s! ट्रिपल कैमरा और शानदार परफॉर्मेंस वाले इस फोन की कीमत भी होगी कम!
धांसू गेमिंग स्मार्टफोन सीरीज iQoo Z दमदार फीचर्स के साथ वापस आ रही है, iQoo जो Vivo का ही सब-ब्रांड है, ने हाल ही में भारत में iQoo Z9s सीरीज लॉन्च करने की घोषणा की है।
अभी तक कंपनी ने सिर्फ iQoo Z9s सीरीज का जिक्र किया है, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसमें कम से कम दो मॉडल शामिल होंगे।
कुछ ही दिनों पहले लॉन्च हुए MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट वाले iQoo Z9 Lite 5G के बाद ये घोषणा हुई है। iQoo Z सीरीज में iQoo Z9 Turbo, iQoo Z9, iQoo Z9x, और iQoo Z9x 5G जैसे कई मॉडल उपलब्ध हैं।
ट्रिपल कैमरा और लॉन्च
iQoo India के CEO निपुण मार्या ने सोशल मीडिया पर iQoo Z9s सीरीज के भारत में आने की घोषणा कर दी है। उन्होंने लॉन्च की सही तारीख तो नहीं बताई, लेकिन ये जरूर बताया कि ये सीरीज अगस्त में लॉन्च होगी। सोशल मीडिया पोस्ट में फोन के बैक डिज़ाइन को दिखाया गया है।
इसमें आयताकार शेप का रियर कैमरा मॉड्यूल उपलब्ध है, जिसमें तीन कैमरे और एक रिंग शेप्ड LED फ्लैश लाइट दी गयी है। अभी तक के सभी iQoo Z सीरीज के फोन्स में डुअल रियर कैमरा ही दिए गए थे।
डिजाइन
iQoo Z9s सीरीज इसी साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च हुए iQoo Z9 5G और iQoo Z9x 5G की डिज़ाइन जैसी ही लगती है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाली सीरीज में कम से कम iQoo Z9s और iQoo Z9s Pro मॉडल उपलब्ध होंगे।
परफॉरमेंस
आपको याद होगा कि पिछले मॉडल iQoo Z9 5G को 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। iQoo Z9x 5G को 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए 12,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।
iQoo Z9 5G में MediaTek Dimensity 7200 5G चिपसेट दिया गया था, वहीं iQoo Z9x 5G में Snapdragon 6 Gen 1 SoC दिया गया है।
दोनों ही फोन्स में 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जल्द ही हमें इस सीरीज के बारे में और भी जानकारी मिलने की उम्मीद है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।