1. Home
  2. Gadget

Jio का धमाका! OnePlus के फोन, TV और टैबलेट अब Jio स्टोर्स में मिलेंगे

Jio का धमाका! OnePlus के फोन, TV और टैबलेट अब Jio स्टोर्स में मिलेंगे
OnePlus का कहना है कि कंपनी के इस कदम से वनप्लस प्रोडक्ट्स अब आसानी से JioMart डिजिटल के 63,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स के माध्यम से भारत के 2,000 से ज्यादा शहरों और कस्बों में बेचे जा सकेंगे।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी OnePlus के डिवाइसेस को भारत के करीब 2 लाख दुकानदरों ने 1 मई 2024 से सेल करना बंद कर दिया है। अब खबर है कि OnePlus के स्मार्टफोन्स, टीवी, पैड और अन्य डिवाइसेस को JioMart Digital के रिटेल स्टोर्स से सेल किया जाएगा।

वनप्लस ने घोषणा की है कि उसने JioMart Digital के साथ पार्टनरशिप की है जिससे वनप्लस के प्रोडक्ट्स को ऑफलाइन सेल किया जा सके।

अब 63,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स पर बिकेंगे OnePlus के प्रोडक्ट्स

OnePlus का कहना है कि कंपनी के इस कदम से वनप्लस प्रोडक्ट्स अब आसानी से JioMart डिजिटल के 63,000 से ज्यादा रिटेल स्टोर्स के माध्यम से भारत के 2,000 से ज्यादा शहरों और कस्बों में बेचे जा सकेंगे।

बता दें कि वनप्लस के प्रोडक्ट्स पहले से ही JioMart के ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध हैं।

कंपनी के इस कदम से वनप्लस के प्रोडक्ट्स टियर 3 और 4 शहरों और कस्बों में भी मिल पाएंगे, जिससे देश भर में वनप्लस की पैठ बनाई जा सकेगी।

आखिर क्या थी ऑफलाइन मार्केट से वनप्लस के गायब होने की वजह?

दरअसल पिछले काफी समय से वनप्लस और रिटेल स्टोर एसोसिएशन के बीच विवाद चल रहा था। एसोसिएशन का कहना था कि वनप्लस की तरफ से रिटेल स्टोर ओनर को कोई मदद नहीं दी जा रही है।

इसके साथ ही कंपनी के प्रॉफिट मॉर्जिन कम है। साथ ही स्टोर्स का ये भी कहना था कि वनप्लस वॉरंटी और सर्विस क्लेम प्रोसेस करने में भी देरी करता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।