1. Home
  2. Gadget

Kawasaki ला रही है भारत में अपनी धांसू सुपर बाइक, जानिए लांच डेट और कीमत

Kawasaki ला रही है भारत में अपनी धांसू सुपर बाइक, जानिए लांच डेट और कीमत
कावासाकी कंपनी एक जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी है जो भारतीय बाजार में इन दिनों काफी धूम मचा रही है ! जिसकी बाइक को हर कोई युवा काफी पसंद कर रहा है 

Kawasaki W230 Bike : कावासाकी कंपनी भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्पोर्ट्स बाइक और उसके लुक के लिए काफी लोकप्रिय है। जिसके चलते कावासाकी की कंपनी को हर कोई युवा काफी दिल से पसंद करता है और कंपनी अपने ग्राहकों के लिए भारतीय बाजार में आए दिन एक से बढ़कर एक सुपर बाइक को लांच करती है ।

कंपनी ने थोड़े समय पहले अपनी एक और धांसू बाइक को बाजार में युवाओ के लिए पेश किया है जिसका नाम कावासाकी डब्ल्यू230 बाइक है ! इस बाइक का लुक और फीचर्स हर युवा को आकर्षित कर रहे है।

कावासाकी कंपनी एक जापानी ऑटोमोबाइल कंपनी है जो भारतीय बाजार में इन दिनों काफी धूम मचा रही है। जिसकी बाइक को हर कोई युवा काफी पसंद कर रहा है ।

बताया जा रहा है जी कंपनी जल्द ही इस कावासाकी डब्ल्यू230 बाइक को जापानी बाजार में लांच करने वाली है जिसके चलते ये बाइक भारतीय बाजार में भी लांच होते दिखेगी। आज हम आपको इस बाइक के कुछ खास फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे है ।

कावासाकी डब्ल्यू230 दमदार परफॉर्मन्स 

कावासाकी डब्ल्यू230 बाइक के इंजन की बात करे।! तो इसमें आपको 233cc का सिंगल-सिलिंडर SOHC इंजन दिया गया है । कावासाकी ये बाइक युवाओ के लिए एक सरप्राइस बाइक होगी।

इस बाइक में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेंगे । साथ ही इसके माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 35 kmpl का शानदार माइलेज मिलेगा ।

इस बाइक का लुक मेगुरो S1 बाइक की तरह ही है और इसका इंजन भी बराबर का है ।

Kawasaki W230 फीचर्स 

कावासाकी डब्ल्यू230 बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको फोर्क गैटर, सर्कुलर रियर व्यू मिरर, सर्कुलर हेडलैंप, क्लासिक टियर ड्रॉप साइज का फ्यूल टैंक दिया जा सकता है ।

इस बाइक में क्विलटेड फॉर्मेट में ड्यूल टोन व्हाइट और ब्लैक सीट दी गई है । कंपनी ने इस बाइक में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और आराम दायक हैंडलबार दिया गया है।

इसमें आपको टर्न बाय टर्न नेविगेशन और यूएसबी पोर्ट दिया है। इस बाइक में आपको 13 लीटर का फ्यूल ट्रंक मिल जाएगा ।

कीमत 

कावासाकी डब्ल्यू230 बाइक की कीमत की बात करे तो कंपनी इसे भारतीय बाजार में 1.35 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लांच करने वाली है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।