Motorola ने गिरा दी कीमत, 32MP सेल्फी और 68W चार्जिंग में मिलेगा धमाका
मोटोरोला (Motorola) आजकल अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola Edge 50 Neo है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
इसी बीच इस फोन के फोटोज को 91 मोबाइल्स ने लीक कर दिया है। इस लीक में फोन के कलर और डिजाइन को देखा जा सकता है। शेयर किए गए फोटो से अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ pOLED ऑफर कर सकती है।
इसके रियर में तीन कैमरे दिए गए हैं। फोन वीगन लेदर फिनिश और पैंटोन कलर्स में आएगा।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ pOLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। मोटोरोला का यह नया फोन 12जीबी तक की LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है।
प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Mali G615 MC2 GPU के डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में मोटोरोला एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दे सकता है।
इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 10 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल हो सकता है। फोन में ऑफर किए जाने वाले मेन कैमरा में आपको OIS के साथ क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी देखने को मिलेगी।
सेल्फी के लिए मोटोरोला के इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन का फ्रंट कैमरा भी क्वॉड पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ आ सकता है। बैटरी की जहां तक बात है, तो फोन की बैटरी 4310mAh की हो सकती है।
यह बैटरी 68W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह फोन IP68 वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग के साथ आएगा। ओएस की बात करें, फोन ऐंड्रॉयड 14 पर काम करेगा।
कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।