मोटोरोला का बम! 64MP कैमरा, 100X ज़ूम और 50W वायरलेस चार्जिंग, कीमत में भी धमाका!
Motorola Edge 50 Ultra : टेक जगत की सबसे बड़ी और नामी कंपनियों में से एक Motorola अब बड़ी तैयारी कर रही है, जिससे मार्केट में मौजूदा ओप्पो, विवो, रेडमी के तो होश उड़ने वाले है।
कंपनी आने वाले कुछ दिनों में जबरदस्त तरीके से फोन को लॉन्च करने वाली है। जी हां कंपनी Motorola Edge 50 Ultra के नाम से नए ग्राहकों के लिए खास पेशकश करने जा रही है।
आप को बता दें कि कंपनी ने कई महीनों से कोई डिवाइस को लॉन्च नहीं किया है, जिससे अब नए पेशकश में Motorola Edge 50 Ultra को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने नए फोन को अगले वीक में लॉन्च करने जा रही है, जो अहम खासियत से भरपूर होगा।
Motorola Edge 50 Ultra कीमत और लॉन्चिंग
ग्राहकों के लिए Motorola Edge 50 Ultra का इंतजार खत्म होने वाला हैं, कंपनी मोटोरोला 18 जून को भारतीय बाजार में ‘मोटोरोला एज 50 अल्ट्रा’ स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। जो 100X जूम के वाला 64 मेगापिक्सल कैमका 4,500mAh की बैटरी और 125W वायर्ड और 50W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
तो वही फोन को12GB रैम के साथ 3 अलग-अलग स्टोरेज मिल सकती है, तो वही स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 35,000 प्राइस रेंज में हो सकती है।
मोटोरोला एज-50 अल्ट्रा हो सकते है ये धाकड़ स्पेसिफिकेशंस
मोटोरोला एज-50 अल्ट्रा में डिस्प्ले- इस फोन 6.7 इंच का 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिल सकता है। जिसका रेजोल्यूशन 1.5K पिक्सल, 144Hz रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस 2,500 निट्स हो सकती है। डिस्प्ले में SGS आई और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन हो सकता है।
मोटोरोला एज-50 अल्ट्रा में कैमरा सेटअप- कंपनी फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है, इसके साथ इसमें 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है।
तो वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोटोरोला एज-50 अल्ट्रा में 50MP का फ्रंट कैमरा हो सकता है। मोटोरोला एज-50 अल्ट्रा में बैटरी पॉवर- पोन 125W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी कंपनी दे सकती है।
मोटोरोला एज-50 अल्ट्रा में कनेक्टिविटी ऑप्सन- फोन कनेक्टिविटी के लिए फोन में 15 5G बैंड, 4G, 3G, 2G, NFC, Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ, वाई-फाई, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट हो सकता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।