1. Home
  2. Gadget

Motorola का लेटेस्ट स्मार्टफोन: 512GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ मिलेगा बेहतरीन अनुभव

Motorola का लेटेस्ट स्मार्टफोन: 512GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ मिलेगा बेहतरीन अनुभव
कंपनी इस फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट वाले इस फोन में 1300 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर किया जा रहा है।

इस अपकमिंग फोन का नाम Motorola Edge 50 Neo है। फोन की लॉन्च डेट के बारे में कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसी बीच आई एक लीक में फोन के स्टोरेज, कलर ऑप्शन और रैम का खुलासा कर दिया गया है।

टिपस्टर सुधांशु और 91 मोबाइल्स के अनुसार मोटोरोला का यह फोन दो वेरिएंट- 8जीबी + 256जीबी और 12जीबी + 512जीबी में आएगा। फोन को ग्रे, ब्लू, पॉनसियाना और मिल्क कलर ऑप्शन्स में आएगा। टिपस्टर के अनुसार इनमें से कुछ पैंटोन सर्टिफाइड होंगे।

फोन के बारे में अभी और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि कंपनी इस फोन को मोटोरोला एज 40 नियो के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकती है। फिलहाल आइए जानते हैं इस फोन में कंपनी क्या कुछ ऑफर कर रही है।

मोटोरोला एज 40 नियो के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। 360Hz के टच सैंप्लिंग रेट वाले इस फोन में 1300 निट्स तक का पीक ब्राइटनेस लेवल ऑफर किया जा रहा है।

फोन 12जीबी तक तकी LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 चिपसेट देखने को मिलेगा।

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो रियर कैमरे दे रही है। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस शामिल है।

वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दे रही है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

यह बैटरी 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।