1. Home
  2. Gadget

Motorola का नया धमाकेदार स्मार्टफोन! 50MP कैमरा और प्रीमियम फीचर्स कम कीमत में

Motorola का नया धमाकेदार स्मार्टफोन! 50MP कैमरा और प्रीमियम फीचर्स कम कीमत में
कुछ दिनों पहले आई स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट में मोटो रेजर 50 अल्ट्रा के फीचर के बारे में जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फोन में 2640×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ में 6.9 इंच का ओल्ड मेन डिस्प्ले देने वाली है। 

motorola new smartphone : मोटोरोला अपना फ्लिप स्मार्टफोन की नई सीरीज को पेश करने वाला है। इस सीरीज में दो नई डिवाइस Motorola Razr 50 और Motorola Razr 50 Ultra आ जाएंगे। हाल ही में मोटोरोला रेजर 50 को टीना और 3 सी पर देखा गया था।

इसकी 3जी सर्टिफिकेशन पर XT2451-4 मॉडल नंबर वाली एक नई डिवाइस के साथ में देखा गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये स्मार्टफोन मोटोरोला रेजर 50 अल्ट्रा हो सकता है। 3सी सर्टिफिकेशन के मुताबिक ये स्मार्टफोन 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ में आएगा।

इसकी लिस्टिंग के अलावा औ कई भी जानकारी नहीं दी गई है। बीते दिनों लीक रिपोर्ट के मुताबिक फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8एस जनरेशन 3 चिपसेट दे सकती है।

कंपनी ने इस फोन को मोटोरोला एज 40 अल्ट्रा के सक्सेसर के तौर पर बाजार में पेश कर सकती हैं। ये पीच फच, ग्रीन और ब्लू कलर ऑप्शन में आ सकता है।

इसको बीआईएस ब्यूरो ऑफर इंडियन स्टैंडर्ड ने भी इसको सर्टिफाइ कर दिया है। इससे ये तय होता है कि फोन की एंट्री देश में भी होगी।

इन सभी फीचर्स के साथ में आ सकता है फोन

कुछ दिनों पहले आई स्मार्टप्रिक्स की रिपोर्ट में मोटो रेजर 50 अल्ट्रा के फीचर के बारे में जानकारी दी गई थी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस फोन में 2640×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ में 6.9 इंच का ओल्ड मेन डिस्प्ले देने वाली है।

वहीं इसका कवर डिस्प्ले 3.6 इंच का हो सकता है। इस स्मार्टफोन 12जीबी रैम और 256जीबी का इंटर्नल स्टोरेज मिल सकता है। इसके प्रोसेसर के तौर पर कंपनी ने इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 8एस जनरेशन 3 को ऑफर कर सकती है।

वहीं कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50एमपी का वाइट ऐंगल लेंस के साथ में एक 50एमपी का 2एक्स टेलीफोटो लेंस शामिल हो सकता है वहीं सेल्फी के लिए स्मार्टफोन में कंपनी 32 एमपी का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

इस फोन की बैटरी 4000mAh की हो सकती है। ये बैंटरी यूएसबी टाइप सी वायर्ड चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट केरगी। इस स्मार्टफोन में कपनी ईसिम सपोर्ट करने वाली है। ये फोन आईपीएक्स8 वॉटर रसिस्टेंट होगा।

इसके ओएस की बात करें तो फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित हैलो यूआई पर काम करेगा। यूएस में इस फोन की शुरुआत कीमत 999 डॉलर यानि कि 83430 रुपये हो सकती है।

लीक रिपोर्ट के मुताबिक ये स्मार्टफोन मिडनाइट ब्लू, स्प्रिंग ग्रीन और हॉट पिंक में आ सकता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।