1. Home
  2. Gadget

फिल्म का मजा अब घर पर: 55, 50 और 43 इंच टीवी की धमाकेदार रेंज

फिल्म का मजा अब घर पर: 55, 50 और 43 इंच टीवी की धमाकेदार रेंज
तोशिबा का 55 इंच (55C450ME) स्मार्ट टीवी 37,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं 50-इंच (50C450ME) की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है और 43-इंच (43C450ME) टीवी को 26,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

जापान के नंबर 1 टीवी ब्रांड तोशिबा ने अपने बिल्कुल नए C450ME QLED टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इन टीवी को कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज़ में पेश किया है। ये टीवी 55 इंच, 50 इंच और 43 इंच के स्क्रीन साइज़ में आते हैं।

ये सभी टीवी AI 4K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करते हैं। साथ ही टीवी में बिल्ट-इन वोइस असिस्टेंट जैसे Alexa और VIDAA Voice शामिल है। टीवी डॉल्बी विज़न-एटमॉस के साथ आते हैं जिससे यूजर्स को अच्छा व्यूइग एक्सपीरियंस मिल सके।

Toshiba C450ME नए QLED टीवी की कीमत

तोशिबा का 55 इंच (55C450ME) स्मार्ट टीवी 37,999 रुपये में पेश किया गया है। वहीं 50-इंच (50C450ME) की कीमत 32,999 रुपये रखी गई है और 43-इंच (43C450ME) टीवी को 26,999 रुपये में बेचा जा रहा है। 43-इंच और 50-इंच मॉडल 7 मई, 2024 से उपलब्ध होंगे, इसके बाद 55-इंच मॉडल आएगा।

तोशिबा टीवी को अमेजन और फ्लिपकार्ट पर स्पेशल ऑफर के साथ पेश किया गया है। इस टीवी को 7 मई से 31 मई 2024 तक खरीदने वाले ग्राहकों को एक साल के लिए डिज़्नी+ हॉटस्टार का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जिसकी कीमत 1499/- रुपये है फ्री मिलेगा।

साथ में जियो सिनेमा फैमिली का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन जिसकी कीमत 1788/- रुपये है वो मुफ्त में मिल रहा है।

Toshiba C450ME टीवी के फीचर्स

Toshiba के नए टीवी REGZA इंजन ZR के साथ आते हैं। ये टीवी स्लीक और अल्ट्रा थीं बेजेल डिज़ाइन के साथ आते हैं। तोशिबा के नए टीवी का अपना कलर कैलिब्रेशन भी अलग से काम करता है।

इस सब की मदद से टीवी में इमेज डिटेल निकल कर आते हैं, कलर डिटेल अच्छे आते हैं और कंट्रास्ट भी मेंटेन रहता है।

टीवी में साउंड के लिए REGZA पावर ऑडियो। डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी अट्मोस, DTSX टेक्नोलॉजी और बैलेंस्ड साउंड फीचर्स के साथ आते हैं।

टीवी में गेम मोड भी है जो ऑटो लो लेटेंसी मोड और वेरिएबल रिफ्रेश रेट जैसे फीचर्स के साथ आता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।