1. Home
  2. Gadget

नया Xiaomi 15 Pro: तूफानी स्पीड, शानदार कैमरा और दमदार बैटरी के साथ आ रहा है, जानिए कीमत और रिलीज डेट

नया Xiaomi 15 Pro: तूफानी स्पीड, शानदार कैमरा और दमदार बैटरी के साथ आ रहा है, जानिए कीमत और रिलीज डेट
डिजाइन की बात करें तो, Xiaomi 15 Pro में Xiaomi 14 Ultra जैसी ही “2K” रिज़ॉल्यूशन वाली माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन मिलने की उम्मीद है। 

Xiaomi 15 Pro : दमदार प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 4 वाला स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च होने वाला है और ये सबसे पहले शायद Xiaomi 15 सीरीज के फोन्स में ही देखने को मिलेगा। अक्टूबर में ही Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन्स भी लॉन्च होने की उम्मीद है, जो इस नए चिपसेट के साथ आएगा।

परफॉर्मेंस और डिजाइन

सामने आयी जानकारियों के मुताबिक Xiaomi 15 Pro में 50MP में मेन कैमरा होगा, जिसमें सिंगल वाइड अपर्चर और “सुपर लार्ज” सेंसर दिया जाएगा। ये बताता है कि पिछले मॉडल में मिलने वाले वेरिएबल अपर्चर फीचर को अब हटा दिया गया है।

इस फोन में 50MP का 3x टेलीफोटो पेरिस्कोप ज़ूम कैमरा भी होगा और ये पिछले मॉडल से थोड़ा पतला होगा। डिजाइन की बात करें तो, Xiaomi 15 Pro में Xiaomi 14 Ultra जैसी ही “2K” रिज़ॉल्यूशन वाली माइक्रो-कर्व्ड स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।

इसमें बड़ी बैटरी और इन-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। अभी तक तीसरे कैमरे के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लीक्स के अनुसार ये 50MP का अल्ट्रावाइड सेंसर हो सकता है।

पहले की खबरों में 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप देने की जानकारी मिली थी , जिसमें मेन कैमरे के लिए OmniVision OV50K और 3x टेलीफोटो कैमरे के लिए IMX882 सेंसर मिलने की जानकारी दी गयी थी।

बैटरी

लीक्स के मुताबिक, इस डिवाइस में सिलिकॉन-कार्बन नेगेटिव इलेक्ट्रोड वाली बैटरी दी जा सकती है। ये एक खास तरह की लिथियम-आयन बैटरी होती है, जिसमें नेगेटिव इलेक्ट्रोड के लिए सिलिकॉन का इस्तेमाल किया जाता है।

ये बैटरीज में इस्तेमाल होने वाले ग्रेफाइट की तुलना में ज्यादा एनर्जी डेंसिटी देता है, एक बार चार्ज करने पर ज्यादा बैटरी बैकअप मिलता है। इस फोन में बड़ी क्षमता वाली बैटरी मिलेगी। पिछली रिपोर्ट्स में 5,500mAh की बैटरी देने की जानकारी मिली थी।

पिछली लीक्स में ये भी बताया गया था कि 15 Pro में 50MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होगा, मेन कैमरा में 1-इंच का OmniVision OV50K सेंसर और पेरिस्कोप ज़ूम कैमरे में Sony IMX882 सेंसर इस्तेमाल किया जा सकता है।

अगर आप Xiaomi के सीरीज के स्मार्टफोन्स पसंद करते है तो ये स्मार्टफोन बेहतर फीचर्स के साथ आने वाला है। इसमें दमदार बैटरी शानदार परफॉरमेंस वाला प्रोसेसर और हाई क्वालिटी का कैमरा मिलने की उम्मीद है। अगर आप ऐसे ही फीचर्स वाले स्मार्टफोन लेना चाहते है, तो ये आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन होगा।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img