अब 108MP कैमरा और 16GB रैम हर किसी के लिए, यह फोन है आपके बजट में!
अमेजन इंडिया पर चल रही ग्रेट समर सेल का आज आखिरी दिन है। ऐसे में अगर आप बंपर ऑफर के साथ तगड़े फीचर वाला फोन खरीदने की सोच रहे है, तो अब देर न करें। खास बात है कि इस सेल में आप 10 हजार रुपये से कम में 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरा वाले फोन को भी खरीद सकते हैं।
साथ ही इस सेल में 16जीबी रैम (8जीबी रियल+8जीबी वर्चुअल) वाला फोन महज 7,499 रुपये में आपका हो सकता है। सेल में आप इन फोन्स को शानदार बैंक ऑफर और कैशबैक के साथ ऑर्डर कर सकते हैं।
इसके अलावा इस सेल में डिवाइसेज पर तगड़ा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
तो चलिए जानते हैं सेल के आखिरी दिन 10 हजार रुपये से कम में मिल रही टॉप 3 डील्स के बारे में।
itel S24
8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 10,999 रुपये है। सेल में आप इस फोन को 1 हजार रुपये के बैंक डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। बैंक डिस्काउंट के साथ यह फोन 9,999 रुपये में आपका हो जाएगा।
बैंक ऑफर के लिए आपको ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। कंपनी इस फोन पर करीब 550 रुपये का कैशबैक दे रही है। आप इस फोन को 533 रुपये की शुरुआती ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
एक्सचेंज ऑफर में आपको 10,400 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फोन में कंपनी मेमरी फ्यूजन फीचर के साथ 16जीबी तक की रैम दे रही है। इस फोन का मेन कैमरा 108 मेगापिक्सल का है।
Lava O2
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत सेल में 7,499 रुपये हो गई है। बैंक ऑफर में यह फोन 750 रुपये तक और सस्ता हो सकता है। इस पर आपको 375 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है।
फोन की ईएमआई 364 रुपये से शुरू हो रही है। फोन पर 7,050 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। फोन में 8जीबी तक की वर्चुअल रैम दी गई है।
इससे फोन की टोटल रैम बढ़ कर 16जीबी तक की हो जाती है। कंपनी इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.45 इंच का डिस्प्ले दे रही है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है।
Realme Narzo N53
4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है। फोन खरीदने वाले यूजर्स को कंपनी Ptron के वायर्ड इयरफोन्स फ्री दे रही है।
फोन को आप करीब 400 रुपये के कैशबैक के साथ भी खरीद सकते हैं। फोन की ईएमआई 388 रुपये से शुरू हो रही है। एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 7,550 रुपये तक सस्ता हो सकता है।
फीचर्स की बात करें तो रियलमी के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा और 90Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।