1. Home
  2. Gadget

अब सबके बजट में आया 100MP कैमरा और 12जीबी रैम वाला स्मार्टफोन, देखें ऑफर

अब सबके बजट में आया 100MP कैमरा और 12जीबी रैम वाला स्मार्टफोन, देखें ऑफर
कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 950 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। 

पावरफुल परफॉर्मेंस वाला तगड़ा स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, Realme 11 Pro 5G आपके लिए एक जबर्दस्त ऑप्शन है। यह फोन 12जीबी तक की डाइनैमिक रैम और 100 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा से लैस है।

खास बात है कि अमेजन इंडिया पर यह फोन MRP से बेहद सस्ते दाम में मिल रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 27,999 रुपये है। अमेजन की सेल में यह डिस्काउंट के बाद 23,498 रुपये में आपका हो सकता है। 

कंपनी इस फोन पर 1500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत को 21,100 रुपये तक कम कर सकते हैं। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट और 950 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है। फोन का डिस्प्ले पंच-होल डिजाइन वाला है। रियलनमी का यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है।

प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।

इनमें 100 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस शामिल है। फोन का मेन कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ आता है। वहीं. सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।

फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।