1. Home
  2. Gadget

अब सारे महंगे 5G फोन आपके बजट में, फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई बिग दिवाली सेल

अब सारे महंगे 5G फोन आपके बजट में, फ्लिपकार्ट पर शुरू हुई बिग दिवाली सेल
इस सेल में Samsung से लेकर Google तक ढेरों प्रीमियम ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स बेहद सस्ते मिल रहे हैं। हम 11 नवंबर तक चलने वाली सेल में मिल रहे बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं, जिनमें से आपके लिए चुनना आसान होगा। 

दिवाली का त्योहार घरों में रौनक तो लाता ही है, साथ ही इस मौके पर जमकर शॉपिंग भी की जाती है। यह वजह है कि लोकप्रिय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart ने आज 2 नवंबर से Big Diwali Sale की घोषणा की है।

इस सेल में Samsung से लेकर Google तक ढेरों प्रीमियम ब्रैंड्स के स्मार्टफोन्स बेहद सस्ते मिल रहे हैं। हम 11 नवंबर तक चलने वाली सेल में मिल रहे बेस्ट स्मार्टफोन ऑफर्स की लिस्ट एकसाथ लेकर आए हैं, जिनमें से आपके लिए चुनना आसान होगा। 

Samsung Galaxy S21 FE 5G

पावरफुल Qualcomm Snapdragon 888 प्रोसेसर के साथ आने वाले इस फोन में प्रीमियम डिजाइन और कैमरा मिलता है। इसे सेल में 69,999 रुपये की ओरिजनल कीमत के बजाय 31,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है।

Motorola Edge 40

सबसे तेजी से बिकने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में से एक Moto Edge 40 का लॉन्च प्राइस 34,999 रुपये है लेकिन सेल में यह केवल 25,249 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर मिल रहा है। कर्व्ड स्क्रीन वाला यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आने वाले वाला सबसे पतला फोन है। 

Oppo Reno 10 5G

ओप्पो के प्रीमियम पोट्रेट लेंस वाले इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 38,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया था लेकिन इसे अब 29,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इस फोन पर 4000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

Google Pixel 7a

गूगल के प्रीमियम अफॉर्डेबल डिवाइस में बड़े डिस्प्ले और पावरफुल कैमरा के साथ स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव देने वाले इस फोन का लॉन्च प्राइस 43,999 रुपये है। डिस्काउंट्स के बाद सेल में यह फोन 31,499 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। 

Nothing Phone (2)

पारदर्शी बैक पैनल के साथ आने वाले नथिंग के लेटेस्ट फोन को 49,999 रुपये के लॉन्च प्राइस पर उतारा गया था लेकिन सेल में यह फोन 33,999 रुपये के इफेक्टिव प्राइस पर खरीदा जा सकता है। इसपर 8000 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है और 50MP+50MP डुअल कैमरा मिलता है।  


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img