1. Home
  2. Gadget

OnePlus 10000mAh पावरबैंक: दमदार बैटरी और 3 पोर्ट के साथ, जानिए कीमत और खासियतें

OnePlus 10000mAh पावरबैंक: दमदार बैटरी और 3 पोर्ट के साथ, जानिए कीमत और खासियतें
बात करें इस पाउच शार्ज के कीमत की तो इसे आप 99.99 डॉलर यानी (लगभग 8,327 रुपये) में खरीद सकते है। आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

OnePlus x Sharge Pouch : दिग्गज कंपनी OnePlus काफी समय से एक्‍सेसरीज कैटेगरी में कुछ नया लाने की प्‍लानिंग कर रही है। पिछले साल कंपनी ने शार्ज (Sharge) के साथ पार्टनरशिप कर ‘पाउच’ (pouch) नाम का एक पावर बैंक लॉन्‍च किया था।

जैसा इसका नाम हैं वैसा ही इस पावर बैंक का ड‍िजाइन भी पाउच की तरह है। इसे शुरुआत में क्राउडफंडिंग के जरिए पेश किया गया लेकिन इसके प्राइस सामने नहीं आए थे।

अगर आप भी पाउच जैसा दिखने वाले इस पॉवरबैंक को खरीदना चाह रहे हैं तो आपके पास एक बढ़िया मौका आया हैं। आइए जानते हैं इस OnePlus x Sharge ‘Pouch’ की कीमत और स्‍पेसिफ‍िकेशंस के बारे में।

OnePlus x Sharge Pouch: Price?

बात करें इस पाउच शार्ज के कीमत की तो इसे आप 99.99 डॉलर यानी (लगभग 8,327 रुपये) में खरीद सकते है। आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

हालांकि इसका प्राइस आप लोगों को ज्‍यादा लग सकता हैं, लेकिन जो लोग फास्ट चार्जिंग और पोर्टेबिलिटी वाला पावबैंक देख रहे हैं उन लोगों के लिए ठीक हैं।

OnePlus x Sharge Pouch के जानें Specifications

OnePlus x Sharge Pouch की क्षमता 10,000 एमएएच के साथ आता है। जो एक डिटैचेबल वॉल चार्जर के साथ आता है। इसमें आपकी एक बिल्‍ट-इन केबल भी मिल रही है। वहीं ये दावा किया गया है कि शार्ज से एकसाथ 3 डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकता है।

दो डिवाइसेज टाइप-सी पोर्ट से चार्ज होंगे, जबकि तीसरा चार्जर से होगा। रिपोर्ट के अनुसार, इस पावरबैंक का डिजाइन स्‍लीक है और यह रेड और वाइट कलर स्‍कीम में आती है।

पावर बैंक की केबल और मैग्‍नेट के जरिए कनेक्‍ट की जा सकती हैं। यह बहुत ही स्‍मूद तरीके से काम करेगी, जिसका डिजाइन काफी शानदार है।

नया वनप्‍लस पावर बैंक कई तरह के चार्जिंग प्रोटोकॉल को ऑफर करता है। इनमें QC 3.0, QC 4.0, PD 2.0 और PD 3.0 जैसे चार्जिंग प्रोटोकॉल शामिल हैं।

ये पावर बैंक 40W की चार्जिंग स्‍पीड के साथ आता है। जिससे दावा किया जा रहा है कि वनप्‍लस यूजर्स को सुपरवूक टेक्नोलॉजी के साथ 55W की चार्जिंग स्‍पीड में आएगा।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।