1. Home
  2. Gadget

OnePlus 11 5G यूजर्स को मिला कंपनी का गिफ्ट, बाकियों की भी जल्द आएगी बारी

OnePlus 11 5G यूजर्स को मिला कंपनी का गिफ्ट, बाकियों की भी जल्द आएगी बारी
टेक ब्रैंड ने OnePlus Forum पर शेयर किए गए आधिकारिक पोस्ट में बताया है कि कंपनी ने भारतीय मार्केट में OnePlus 11 5G के लिए Android 14 स्टेबल अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है।

चाइनीज टेक कंपनी OnePlus के स्मार्टफोन्स को जो बातें खास बनाती हैं, उनमें डिवाइसेज का क्लीन और एडवांस्ड सॉफ्टवेयर भी शामिल है। OxygenOS के साथ यूजर्स को ढेरों ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो अन्य एंड्रॉयड डिवाइसेज नहीं ऑफर करते।

अब Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 रिलीज किया गया है, जिसमें बेहतर यूजर्स इंटरफेस के अलावा नई रिंगटोन्स और फाइल डॉक फीचर भी शामिल है। अब इसका स्टेबल अपडेट OnePlus 11 5G यूजर्स को मिलने लगा है। 

लेटेस्ट OxygenOS 14 अपडेट में कंपनी ने एक्वामॉर्फिक डिजाइन के अलावा एक्वामॉर्फिक थीम वाली रिंगटोन्स भी दी हैं। इसके अलावा फाइल डॉक फीचर और स्मार्ट कटआउट को भी इस अपडेट में मिले नए फीचर्स की लिस्ट में शामिल किया गया है।

अपडेट के साथ फोटो और वीडियो से जुड़ी परमिशंस देना ज्यादा सुरक्षित और बेहतर हो गया है। अब यूजर्स केवल चुनिंदा फोटोज और मीडिया फाइल्स का ऐक्सेस ही यूजर्स को दे सकते हैं। अपडेट परफॉर्मेंस से जुड़े सुधार और बदलाव भी लेकर आया है। 

OnePlus 11 5G के लिए स्टेबल अपडेट

टेक ब्रैंड ने OnePlus Forum पर शेयर किए गए आधिकारिक पोस्ट में बताया है कि कंपनी ने भारतीय मार्केट में OnePlus 11 5G के लिए Android 14 स्टेबल अपडेट रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि यूजर्स अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट सेक्शन में नया अपडेट डाउनलोड कर सकते हैं।

एलिजिबल यूनिट्स को फर्मवेयर वर्जन CPH2447_14.0.0.201 (EX01)​ वाला अपडेट मिल रहा है। 

किन बदलावों के साथ आया OxygenOS 14?

लेटेस्ट अपडेट के साथ कंपनी ने नया विजुअल एक्सपीरियंस देने की कोशिश की है और एक्वामॉर्फिक UI फ्लुएड क्लाउड्स के साथ दिखता है। इसके अलावा क्रॉस-डिवाइस सपोर्ट के साथ सिंगल अकाउंट को इसके इकोसिस्टम से बेहतर ढंग से कनेक्ट किया जा सकता है।

नई रिंगटोन्स के अलावा बेहतर सिस्टम नोटिफिकेशन साउंड्स भी इस अपडेट के बाद यूजर्स को मिलेंगे।

यूजर्स को एक नया फाइल डॉक इस अपडेट के जरिए दिया गया है, जो ऐप्स और डिवाइसेज के बीच कंटेंट 'ड्रैग एंड ड्रॉप' की सुविधा देगा। इस फीचर की मदद से हर तरह के कंटेंट पर कई डिवाइसेज में काम करना आसान हो जाएगा।

साथ ही iOS फीचर की तरह ही अब यूजर्स को किसी फोटो में दिख रहे सब्जेक्ट का कटआउट कॉपी और शेयर करने का विकल्प दे दिया गया है। साथ ही ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (AOD) में भी कई बदलाव किए गए हैं।  


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।