1. Home
  2. Gadget

OnePlus 11R 5G: फ्लैगशिप किलर अब और सस्ता! 10 हज़ार रुपये की छूट!

OnePlus 11R 5G: फ्लैगशिप किलर अब और सस्ता! 10 हज़ार रुपये की छूट!
फ्लैगशिप किलर में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,450nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच AMOLED स्क्रीन मिलती है। 

OnePlus 11R 5G Price Cut on Amazon : चीन की स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने इस साल जनवरी में भारत में वनप्लस 12आर की घोषणा की थी। इसके लॉन्च होते ही कंपनी ने OnePlus 11R की कीमत 3000 रुपये कम कर दी थी। 

अब ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन इस फोन को 10,000 रुपये की छूट पर बेच रही है। यदि आप 30,000 रुपये से कम कीमत वाले ब्रैकेट में एक अच्छा कैमरे और फास्ट चलने वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो वनप्लस का ये 5G फोन आपके लिए बेस्ट है।

यहां हम इस फोन पर मिलने वाले खास ऑफर के बारे में डिटेल में बता रहे हैं।

OnePlus 11R पर 10 हजार की छूट

अमेजन पर वनप्लस 11आर का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज इस समय 29,999 रुपये में उपलब्ध है। यह गैलेक्टिक सिल्वर, सोलर रेड और सोनिक ब्लैक में उपलब्ध है।

इस फोन पर सीधे 8000 रुपये की छूट दी जा रही है। प्राइस कट के बाद फोन की कीमत 37,999 रुपए हो गई है। वहीं अगर आप और डिस्काउंट पाना चाहते हैं तो बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा लें।

अमेजन इस फोन को किसी भी बैंक के कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रहा है। यानी की आपको आराम से बैंक छूट मिल जाएगी और आप फोन को केवल 27,999 रुपये में खरीद पाएंगे।

इसके अलावा एक्सचेंज छूट भी है आप अपना पुराना फोन बदलकर आप 25,000 रुपये तक एक्सचेंज छूट पा सकते हैं। ग्राहक डिवाइस पर नो-कॉस्ट ईएमआई का भी फायदा उठा सकते हैं। यहां डिवाइस के स्पेसिफिकेशन हैं जो आपको जाननें चाहिए।

OnePlus 11R में मिलेंगे ये खास स्पेसिफिकेशन

फ्लैगशिप किलर में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,450nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.74-इंच AMOLED स्क्रीन मिलती है। फोन में हुड के तहत, इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट और एड्रेनो 730 जीपीयू है।

यह आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 13 पर आधारित OxygenOS पर चलता है। वनप्लस 11R में 100W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी है।

कंपनी का दावा है कि फोन 25 मिनट के फुल चार्ज हो सकता है। कैमरा की बात करें तो हैंडसेट में 50MP OIS 8MP 2MP का रियर और 16MP का सेल्फी शूटर है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।