1. Home
  2. Gadget

OnePlus 12 का नया ग्लेशियर व्हाइट रंग, स्टाइलिश लुक के साथ बढ़ेगी आपकी रौनक!

OnePlus 12 का नया ग्लेशियर व्हाइट रंग, स्टाइलिश लुक के साथ बढ़ेगी आपकी रौनक!
कई यूजर्स ने इस कलर ऑप्शन का नाम 'ग्लेशियल वाइट' गेस किया है, जो इसका आधिकारिक नाम भी हो सकता है। इसी महीने Android Authority की रिपोर्ट में पता चला था कि Oxygen OS v14.0.0.608 अपडेट में एक फोन का नाम ग्लेशियल वाइट देखने को मिला है। 

स्मार्टफोन मेकर OnePlus के पावरफुल फ्लैगशिप स्मार्टफोन को अब नए कलर ऑप्शन में खरीदने का मौका यूजर्स को मिलेगा। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नए कलर ऑप्शन को टीज किया है और यूजर्स से इसका नाम गेस करने को कहा है।

यह नया विकल्प तीसरा कलर ऑप्शन होगा और इसके अलावा फोन फ्लोई एमराल्ड और सिल्की ब्लैक में पहले से उपलब्ध है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर वनप्लस इंडिया ने अपने आधिकारिक अकाउंट एक फोटो शेयर करते हुए नए कलर ऑप्शन को टीज किया है।

इस टीजर इमेज में एक जूम्ड-इन फोटो दिख रही है और इसमें मटैलिक सिल्वर कलर कैमरा मॉड्यूल पर प्रीमियम फिनिश वाला शिमरी फिनिश दिया गया है। यूजर्स से इस कलर का नाम गेस करने को कहा गया है।

क्या हो सकता है नए कलर का नाम?

कई यूजर्स ने इस कलर ऑप्शन का नाम 'ग्लेशियल वाइट' गेस किया है, जो इसका आधिकारिक नाम भी हो सकता है। इसी महीने Android Authority की रिपोर्ट में पता चला था कि Oxygen OS v14.0.0.608 अपडेट में एक फोन का नाम ग्लेशियल वाइट देखने को मिला है। इसके अलावा कंपनी OnePlus 12 को इस कलर ऑप्शन में चीन में लॉन्च भी कर चुकी है।

ऐसे हैं OnePlus 12 के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस के फ्लैगशिप फोन में 6.82 इंच का Quad HD+ LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है। इसके अलावा दमदार परफॉर्मेंस के लिए Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है।

इसमें 16GB LPDDR5x रैम के अलावा 512GB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज दिया गया है। बैक पैनल पर 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप और सामने 32MP सेल्फी कैमरा इस फोन में मिलता है।

OnePlus 12 की 5400mAh क्षमता वाली बैटरी को 100W SuperVOOC वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर करता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।