1. Home
  2. Gadget

Oneplus 13T जल्द देगा ओप्पो फाइंड X8s को कड़ी टक्कर, 6200mAh बैटरी और 80W चार्जिंग के साथ अप्रैल में होगा लॉन्च

Oneplus 13T जल्द देगा ओप्पो फाइंड X8s को कड़ी टक्कर, 6200mAh बैटरी और 80W चार्जिंग के साथ अप्रैल में होगा लॉन्च
Oneplus 13T price: वनप्लस 13T अप्रैल 2025 में 6200mAh बैटरी, 80W चार्जिंग और Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है। ओप्पो फाइंड X8s को टक्कर देगा यह फोन, जिसमें 50MP डुअल कैमरा और 1.5K डिस्प्ले होगा। Find X8s में 5700mAh बैटरी और ट्रिपल कैमरा सिस्टम की उम्मीद है।

Oneplus 13T with 6200mah battery specifications news: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में जल्द ही एक नया धमाका होने वाला है। वनप्लस अपना लेटेस्ट फोन OnePlus 13T लॉन्च करने की तैयारी में है, जो अप्रैल 2025 के आखिरी हफ्ते में रिलीज हो सकता है।

इसी दौरान ओप्पो भी अपना Find X8s पेश करने जा रही है। दोनों फोन में कॉम्पैक्ट डिस्प्ले साइज होने की उम्मीद है, जैसा कि हमने Vivo X200 Pro Mini में देखा। अभी तक OnePlus 13T के ऑफिशियल स्पेसिफिकेशंस सामने नहीं आए हैं, लेकिन लीक और अफवाहों ने इसकी खासियतों को लेकर उत्साह बढ़ा दिया है। आइए जानते हैं कि यह फोन किन शानदार फीचर्स के साथ आ सकता है।

Oneplus 13T जल्द देगा ओप्पो फाइंड X8s को कड़ी टक्कर

वनप्लस 13T की लॉन्च डेट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मशहूर चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के मुताबिक, यह फोन अप्रैल के अंत में बाजार में उतरेगा। टिप्स्टर का दावा है कि फोन में प्रीमियम डिजाइन और दमदार बैटरी लाइफ मिलेगी। इसमें Snapdragon 8 Elite चिपसेट होने की बात कही जा रही है। अगर यह सच हुआ तो OnePlus 13T इस चिपसेट के साथ सबसे किफायती फ्लैगशिप फोन बन सकता है, जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के शौकीनों के लिए शानदार साबित होगा।

6.3 इंच का फ्लैट डिस्प्ले

फोन में 6.3 इंच का फ्लैट डिस्प्ले मिलने की संभावना है, जिसमें 1.5K रिजॉल्यूशन होगा। सबसे खास बात है इसकी 6200mAh की दमदार बैटरी, जो लंबे समय तक चलने का वादा करती है। साथ ही, 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद होगा, हालांकि वायरलेस चार्जिंग का फीचर शायद न मिले। यह फोन उन यूजर्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है जो पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ लंबी बैटरी लाइफ चाहते हैं।

OnePlus 13T का ऐसा होगा कैमरा

कैमरा डिपार्टमेंट में भी OnePlus 13T पीछे नहीं रहेगा। लीक के अनुसार, इसमें डुअल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का मेन सेंसर OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन) के साथ आएगा। इसके अलावा, 50MP का टेलीफोटो लेंस भी मिल सकता है, जो 2X ऑप्टिकल जूम ऑफर करेगा। दूसरी तरफ, ओप्पो का Find X8s भी कुछ ऐसी ही खूबियों के साथ आएगा, लेकिन इसका कैमरा सिस्टम ज्यादा एडवांस्ड हो सकता है, हालांकि बैटरी साइज थोड़ी कम यानी 5700mAh होने की बात कही जा रही है।

ओप्पो Find X8s में भी 6.3 इंच का डिस्प्ले होगा और यह Dimensity 9400+ चिपसेट पर चलेगा। फोन में 80W वायर्ड चार्जिंग के साथ 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल सकता है। कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 50MP टेलीफोटो लेंस शामिल होंगे। अब सवाल यह है कि क्या OnePlus 13T इस कॉम्पिटिशन में बाजी मार पाएगा? इसका जवाब अप्रैल में ही मिलेगा।

Realme GT 7 जल्द लाएगा Dimensity 9400 Plus प्रोसेसर के साथ धमाका, टिपस्टर ने खोले राज


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आपHaryanaNewsPostकेGoogle Newsपेज औरTwitterपेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub