1. Home
  2. Gadget

लेटेस्ट लांच इस OnePlus के मुड़ने वाले स्मार्टफोन पर मिलने लगा डिस्काउंट, कीमत इतनी हुई काम

लेटेस्ट लांच इस OnePlus के मुड़ने वाले स्मार्टफोन पर मिलने लगा डिस्काउंट, कीमत इतनी हुई काम
भारत में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किए गए OnePlus Open की कीमत 139,999 रुपये रखी गई है। इसके लिए प्री-ऑर्डर कंपनी वेबसाइट और Amazon पर पहले ही शुरू हो गए हैं।

चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus ने बीते दिनों अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। इस फोन की पहली सेल भारत में 27 अक्टूबर से शुरू हो रही है और पहली ही सेल में इस डिवाइस पर खास डिस्काउंट का फायदा दिया जाएगा।

इस फोन को बड़े फोल्डेबल AMOLED डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है और इसमें पावरफुल कैमरा सेटअप मिलता है। वनप्लस का फोल्डेबल फोन कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ उतारा है, यानी कि इसमें फ्लैगशिप परफॉर्मेंस मिलेगी।

डिवाइस में 7.82 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले मिलता है और बाहर 6.31 इंच का कवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा डिवाइस के कैमरा में Hasselblad ब्रैंडिंग दी गई है और Sony का पावरफुल LYTIA-T808 CMOS कैमरा सेंसर दिया गया है। डिवाइस 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 

पहली सेल में इन ऑफर्स का फायदा

भारत में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ पेश किए गए OnePlus Open की कीमत 139,999 रुपये रखी गई है। इसके लिए प्री-ऑर्डर कंपनी वेबसाइट और Amazon पर पहले ही शुरू हो गए हैं। नया फोल्डेबल फोन खरीदने के लिए पुराना फोन ट्रेड-इन करते वक्त इसपर 8000 रुपये का बोनस मिल सकता है।

इसके अलावा ICICI Bank और OneCard बैंक कार्ड्स से भुगतान पर 5000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल रही है। 

OnePlus Open के स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस फोल्डेबल स्मार्टफोन में 7.82 इंच का फ्लेक्सी-फ्लुएड AMOLED डिस्प्ले 2800nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसके अलावा फोन पर बाहर की ओर 6.31 इंच का डिस्प्ले 2K रेजॉल्यूशन के साथ मिलता है।

ये दोनों ही डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ यूजर्स को स्मूद अनुभव देंगे। इस स्मार्टफोन में Android 13 पर आधारित OxygenOS 13.2 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है और Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो OnePlus Open में 48MP प्राइमरी कैमरा OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। इसके साथ सेटअप में 64MP टेलीफोटो लेंस और 48MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी शामिल है।

इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 20MP प्राइमरी और 32MP सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।

फोन की 4805mAh क्षमता वाली बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन एमराल्ड डस्क और वोगर ब्लैक कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img