1. Home
  2. Gadget

OnePlus यूजर्स की निकल पड़ी, अब नए हो जायेंगे उनके पुराने फ़ोन

OnePlus यूजर्स की निकल पड़ी, अब नए हो जायेंगे उनके पुराने फ़ोन
OxygenOS 14 Open Beta 1 अपडेट कंपनी की ओर से अभी OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9RT मॉडल्स के लिए रोलआउट किया गया है। 

चाइनीज टेक ब्रैंड OnePlus की ओर से प्रीमियम फीचर्स वाले ढेरों स्मार्टफोन्स भारतीय मार्केट में ऑफर किए जा रहे हैं। इन डिवाइसेज में दमदार हार्डवेयर के साथ क्लीन सॉफ्टवेयर अनुभव भी मिलता है और कंपनी समय-समय पर अपडेट्स देती रहती है।

OnePlus 11 स्मार्टफोन को अभी से OxygenOS 14 का स्टेबल अपडेट मिलने लगा है। अब कंपनी ने पुराने फोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को अच्छी खबर दी है। 

वनप्लस के पुराने चुनिंदा स्मार्टफोन मॉडल्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को जल्द लेटेस्ट फीचर्स का फायदा मिलने लगेगा और Android 14 पर आधारित OxygenOS 14 अपडेट मिलेगा।

वनप्लस अपने कई पुराने डिवाइसेज को भी लेटेस्ट अपडेट देने वाला है और इनके लिए बीटा 1 वर्जन रोलआउट किया जा रहा है। बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनने वाले यूजर्स को इसका फायदा मिलने लगा है।

इन स्मार्टफोन्स को मिला Beta 1 अपडेट

OxygenOS 14 Open Beta 1 अपडेट कंपनी की ओर से अभी OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9RT मॉडल्स के लिए रोलआउट किया गया है। ओपेन बीटा अपडेट होने के चलते इसमें ज्यादा बग्स नहीं हैं लेकिन सभी यूजर्स इसे डाउनलोड नहीं कर पाएंगे।

बाकियों से पहले नए फीचर्स चाहते हैं तो आपको बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बनकर यह अपडेट इंस्टॉल करना होगा।

बीटा टेस्टिंग के बाद सबको मिलेगा फायदा

लेटेस्ट वर्जन की बीटा टेस्टिंग पहले 5000 पार्टिसिपेंट्स के साथ की जाएगी और इसके बाद इसे सभी के लिए स्टेबल अपडेट के तौर पर रोलआउट किया जाएगा। यह अपडेट इंस्टॉल करने के लिए डिवाइस में कम से कम 4GB फ्री इंटरनल स्टोरेज होना चाहिए और 30 पर्सेंट बैटरी होनी जरूरी है। 


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।