1. Home
  2. Gadget

Oppo Find X8S और X8S+ स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, 1.5K डिस्प्ले और 5860mAh बैटरी के साथ लीक हुई जानकारी

Oppo Find X8S और X8S+ स्मार्टफोन जल्द होंगे लॉन्च, 1.5K डिस्प्ले और 5860mAh बैटरी के साथ लीक हुई जानकारी
Oppo Find x8s details: Oppo Find X8S और X8S+ जल्द लॉन्च होंगे, जिसमें 1.5K डिस्प्ले, 5860mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और Dimensity 9400+ चिपसेट होगा। Find X8 Ultra में 2K डिस्प्ले और पेरिस्कोप कैमरे होंगे। IP68/IP69 रेटिंग और स्लिम डिजाइन के साथ ये फोन टेक लवर्स के लिए खास हैं।
Oppo Find x8s and find x8s plus launch detail news: Oppo अपनी नई Find X8 सीरीज को अगले महीने लॉन्च करने की तैयारी में जुटा हुआ है। इस सीरीज में तीन शानदार मॉडल्स शामिल होंगे, जिनमें से Find X8S और Find X8 Ultra पहले से ही चर्चा में हैं। अब लॉन्च से पहले एक ताजा लीक ने तीसरे मॉडल का खुलासा किया है, जिसका नाम Find X8S+ बताया जा रहा है। इसके साथ ही इन नए फोन्स के फीचर्स भी सामने आए हैं। तो चलिए, इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Oppo Find X8S और X8S+ के स्पेसिफिकेशंस

Oppo Find X8S और Find X8S+ के लॉन्च से पहले इनके मुख्य स्पेसिफिकेशंस की जानकारी लीक हो गई है। चीन के मशहूर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इन स्मार्टफोन्स की खासियतें साझा की हैं। Find X8S में 6.3 इंच का शानदार 1.5K डिस्प्ले होगा, जबकि X8S+ में 6.59 इंच का फ्लैट डिस्प्ले पैनल देखने को मिल सकता है। दोनों फोन 80W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकते हैं, जो यूजर्स को तेज और सुविधाजनक चार्जिंग का अनुभव देंगे।

ये स्मार्टफोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आएंगे, जो इन्हें पानी और धूल से सुरक्षित बनाएंगे। इनमें ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी होगा। Find X8S+ में 5,860mAh की दमदार बैटरी दी जा सकती है, जबकि Find X8S की बैटरी डिटेल्स अभी पूरी तरह सामने नहीं आई हैं। इसका वजन सिर्फ 179 ग्राम होने की उम्मीद है, जो इसे हल्का और यूजर-फ्रेंडली बनाता है।

पिछले एक लीक में पता चला था कि Find X8S में 5,700mAh बैटरी हो सकती है। इसकी डिजाइन स्लिम होगी, जिसमें 7mm की मोटाई और 1.38mm के पतले बेजल्स होंगे। दोनों फोन में Dimensity 9400+ चिपसेट मिल सकता है, जो 11 अप्रैल को लॉन्च होगा और बेहतरीन परफॉर्मेंस का वादा करता है।

Find X8 Ultra की खासियतें

Find X8 Ultra इस सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल होगा। इसमें 2K फ्लैट डिस्प्ले और अल्ट्रा-नैरो बेजल्स होंगे। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ-साथ दो पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरे मिल सकते हैं। इनमें एक 3x जूम और दूसरा 6x जूम फीचर ऑफर करेगा। साथ ही, इसमें 6,000mAh की बैटरी भी हो सकती है, जो इसे पावरफुल बनाएगी। 

OnePlus Pad 2 Pro की धमाकेदार एंट्री, Snapdragon 8 Elite और 16GB RAM के साथ मचाएगा धूम


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub