1. Home
  2. Gadget

Oppo ने कम कीमत में लॉन्च किया अपना फोल्डेबल फोन, 12GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरा

Oppo ने कम कीमत में लॉन्च किया अपना फोल्डेबल फोन, 12GB रैम और 32MP सेल्फी कैमरा
ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप में 1080×2520 पिक्सलल रिजोल्यूशन के साथ में 6.8 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है। 

Oppo Find N3 Flip Price Reduced : अगर आप एक नया फोल्डेबल फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ये फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने का सही वक्त है। क्यों कि ओप्पो ने इस फोल्डेबल स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप को काफी सस्ता कर दिया है।

बीते साल अक्टूबर महीने में इस स्मार्टफोन को पेश किया गया है। ये फ्लिप स्मार्टफोन अब 20 हजार रुपये कम में मिलेगा। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन में मीडियाटेक चिपसेट है और ये स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सर का सेल्फी कैमरा है।

Oppo Find N3 Flip के प्राइस

ओप्पों ने बीते साल ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप को 94999 रुपये में पेश कर दिया था। अब 20 हजार रुपये की कीमत में कटौती के बाद ग्राहक ओप्पों के फोल्डेबल स्मार्टफोन को 74999 रुपये में पर्चेज कर सकते हैं। ये स्मार्टफोन क्रीम गोल्ड और स्लक ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है।

Oppo Find N3 Flip के सभी स्पेशिफिकेशन

ओप्पो फाइंड एन3 फ्लिप में 1080×2520 पिक्सलल रिजोल्यूशन के साथ में 6.8 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है। इसके साथ में ओप्पो के फ्लिप फोन में 720×382 पिक्सर का रिजोल्यूशन के साथ में 3.26 इंच का आउटर डिस्प्ले भी है।

इस फोल्डेबल फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की कोटिंग हैं। जो फोन को स्क्रैच से बचाता है। ओप्पों का ये स्मार्टफोन मीडियाटेक के डाइमेंशन 9200 चिपसेट में आता है। जिसको 12 जीबी रैम और 256 जीबी UFS 4.0 स्टोरेज के साथ में ऐड किया गया है।

फ्लिप स्मार्टफोन में 44 वाट फास्ट चार्जिग सपोर्ट के साथ में 4300एमएएच बैटरी है। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर चलता है और इसके 4 साल के बाद एंड्रॉइट अपडेट और 5 साल की सिक्योरिटी अपडेट के साथ मे आता है।

फाइंड एन3 फ्लिप में हैसलब्लैड के द्वाका ट्यून किए गए ट्रिपल कैमरा सिस्टम से लैस हैं। इसमें 50एमपी सोनी आईएमएक्स सेंसर, 2x ज़ूम वाला 32MP IMX709n टेलीफोचो लेंस और 114 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू 48 एमपी सोनी आईएमएक्स581 अल्ट्रावाइट लेंस भी शामिल हैं। इसके अलावा इसमें एक 32 एमपी का फ्रंच कैमरा है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।