1. Home
  2. Gadget

5,000mAh बैटरी वाले Redmi के धाकड़ फोन को मात्र 6 हजार से भी कम कीमत में खरीदने का मौका

5,000mAh बैटरी वाले Redmi के धाकड़ फोन को मात्र 6 हजार से भी कम कीमत में खरीदने का मौका
रेडमी ए2 स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट में पेश किया गया है, 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 2 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज। 

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी ने इसी महीने भारत में 19 मई को Redmi A2 और Redmi A2+ एंट्री-लेवल स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया था। Redmi A2 सीरीज (23 मई) को भारतीय मार्केट में पहली बार ब्रिकी के लिए उपलब्ध होगा।

आप फोन को कई आकर्षक ऑफर के तहत खरीद सकेंगे। तो आईये स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत पर एक नजर डालते हैं।

Redmi A2, Redmi A2+ price in India, offers

रेडमी ए2 स्मार्टफोन को तीन वैरिएंट में पेश किया गया है, 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 2 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज। इन मॉडलों की कीमत क्रमशः 6,299 रुपये, 6,799 रुपये और 7,999 रुपये है।

अब मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड पर 2 जीबी रैम वेरिएंट को 300 रुपये की छूट और 4 जीबी रैम वेरिएंट को 500 रुपये की छूट के साथ आप खरीद सकते हैं।

जबकि, Redmi A2+, जो 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 8,499 रुपये है। A2 सीरीज़ तीन रंगों में आता है क्लासिक ब्लैक, एक्वा ब्लू और सी ग्रीन। फोन को आप Mi Store ऐप, Mi.com, Amazon India और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद सकते हैं।

Redmi A2, Redmi A2+ specifications

Redmi A2 में टियरड्रॉप नॉच के साथ 6.52 इंच का IPS LCD पैनल शामिल किया गया है। यह 1600 x 720 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन और 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट प्रदान करता है। ए2 एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) पर काम करता है।

Redmi A2 में सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जबकि एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा दिया गया है। फोन में प्रोसेसर के तौर पर Helio G36 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

फोन 4GB तक रैम और 64GB तक 5.1 स्टोरेज के साथ आता है। डिवाइस में एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।