21 पर्सेंट के डिस्काउंट के साथ मिल रहा Oppo का यह 5G फोन, अभी कर दे आर्डर
अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल खत्म होने वाली है। ऐसे में भारी डिस्काउंट के साथ पसंदीदा फोन खरीदने में अब देर करने से कोई फायदा नहीं। वहीं, अगर आपका बजट 20 से 25 हजार रुपये के बीच का है, तो Oppo F23 5G आपके लिए एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है।
सेल में यह फोन 21 पर्सेंट डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 28,999 रुपये है। डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत घट कर 22,999 रुपये हो गई है।
आप इस फोन को 1750 रुपये तक के बैंक डिस्काउंट के साथ भी खरीद सकते हैं। कंपनी इस फोन पर 21760 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो का यह स्मार्टफोन 8GB LPDDR4x रैम और 256GB के UFS 2.2 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको अड्रीनो 619 जीपीयू के साथ स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन में कंपनी तगड़ा डिस्प्ले भी दे रही है।
यह फुल एचडी+ डिस्प्ले 6.72 इंच का है और इसके कंपनी 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दे रही है। डिस्प्ले का टच सैंप्लिंग रेट 240Hz का है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 680 निट्स का है, जो आउटडोर में शानदार विजिबिलिटी ऑफर करता है।
फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे लगे हैं। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ साथ एक 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम और एक 2 मेगापिक्सल का माइक्रोस्कोप लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में कंपनी 32 मेगापिक्सल का कैमरा ऑफर दे रही है।
फोन की बैटरी 5000mAh की है। यह 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएक की बात करें तो फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड ColorOS 13 ओएस पर काम करता है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, ड्यूल सिम, 5G और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन दो कलर ऑप्शन- बोल्ड गोल्ड और कूल ब्लैक में आता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।