9 हजार रुपये से कम में मिल रहा Oppo का ये धांसू स्मार्टफोन, अमेजन दे रहा बंपर डिस्काउंट
बजट सेगमेंट में धांसू फीचर्स वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो अमेजन इंडिया पर आपके लिए तगड़ी डील है। इस डील में आप Oppo A17k स्मार्टफोन को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 12,999 रुपये है।
सेल में आप इसे पिछले 30 दिनों की सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं। इस फोन की कीमत अभी 31 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये हो गई है। बैंक ऑफर में आप इस फोन की कीमत को 1500 रुपये तक कर और कम कर सकते हैं।
कंपनी इस फोन पर 8500 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन और ब्रैंड पर निर्भर करेगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो का यह किफायती स्मार्टफोन 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में आपको मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा ऑफर कर रही है।
वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन के फ्रंट में आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। 4जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट करने वाले इस फोन में शानदार डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजॉलूशन के साथ आता है।
इस डिस्प्ले का साइज 6.56 इंच का है, जो 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में ऑफर किए जा रहे इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स का है। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 10 वॉट की चार्जिंग के साथ आती है। यह बजट हैंडसेट ColorOS 12.1 पर काम करता है।
देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।