1. Home
  2. Gadget

AI ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ POCO C65, 10 हजार से कम है कीमत

AI ट्रिपल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ POCO C65, 10 हजार से कम है कीमत
पोको ने इस बजट स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट ब्लू, ब्लैक और पर्पल में उतारा गया है। बात करें इसके कीमत की तो पोको के बेस वेरिएंट (6GB रैम और128GB स्टोरेज) को 109 डॉलर यानी (लगभग 9060 रुपये) के प्राइस में रखा गया हैं।

Poco C65 Launch : स्मार्टफोन मेकर कंपनी POCO ने अपने ग्राहकों के लिए एक नया बजट स्मार्टफोन Poco C65 को मार्केट में पेश कर दिया है। पोको की C series में उतारा गया हैं, जो Poco C55 का ही अपग्रेड वर्जन है जिसे अपग्रेडेड फीचर्स के साथ उतारा गया है।

अगर आप Poco C65 को खरीदने का मन बना रहे हैं और इसकी खासियत के बारे में जानना चाह रहे हैं तो आइए, आपको इस बजट फोन की एक-एक खूबियों के बारे में बताते हैं।

Poco C65 के क्या है Specifications जानिए 

इस पोको के अर्फोडेबल फोन को 6.74 इंच की डिस्प्ले के साथ लाया गया है। जिसे 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ लाया गया हैं। इसके डिस्प्ले की प्रोटेक्शन के लिए इसमें गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया है।

वहीं स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इसमें मीडियाटेक हीलियो जी85 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।इसके अलावा इसमें 8 जीबी की रैम दी गई है जिसे वर्चुअल रैम की मदद से बढ़ाया जा सकता है। साथ ही 256 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपैंड किया जा सकेगा।

फोटोग्राफी के लिए इस डिवाइस में 50MP का मेन कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी के लिए  फोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया है।

पावर के लिए इसमें 5000 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जो 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में उपलब्ध हैं। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई और एनएफसी का सपोर्ट दिया गया है।

Poco C65 Price or Availability 

पोको ने इस बजट स्मार्टफोन को तीन कलर वेरिएंट ब्लू, ब्लैक और पर्पल में उतारा गया है। बात करें इसके कीमत की तो पोको के बेस वेरिएंट (6GB रैम और128GB स्टोरेज) को 109 डॉलर यानी (लगभग 9060 रुपये) के प्राइस में रखा गया हैं।

वहीं इसका टॉप वेरिएंट (8GB रैम और 256GB स्टोरेज) को 129 डॉलर यानी (लगभग 10,722 रुपये) में खरीदा जा सकता हैं। यह कीमत अर्ली बर्ड सेल के दौरान ही रहेगी। भारत में यह नया हैंडसेट जल्द ही अमेजन पर उपलब्ध करवाया जा सकता है।


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।