1. Home
  2. Gadget

Poco F7 के साथ आएगा दमदार अपग्रेड, क्या है टिप्सटर का दावा?

Poco F7 के साथ आएगा दमदार अपग्रेड, क्या है टिप्सटर का दावा?
Poco F7 price: पोको F7 भारत में मई-जून 2025 में लॉन्च हो सकता है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8एस एलीट होगा। सिंगापुर में 27 मार्च को Poco F7 Pro और Ultra आएंगे, पर भारत में सिर्फ Poco F7 की उम्मीद। Poco F6 5G से बेहतर फीचर्स और कीमत का इंतजार। टिप्सटर अभिषेक यादव का दावा।

Poco F7 launch news with snapdragon 8s elite: पोको (Poco) अपने नए स्मार्टफोन Poco F7 को लेकर चर्चा में है, लेकिन भारत में इसकी लॉन्च डेट अभी तक साफ नहीं हुई है। दूसरी ओर, सिंगापुर में कंपनी 27 मार्च 2025 को Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra को पेश करने जा रही है। ये दोनों फोन दमदार स्नैपड्रैगन प्रोसेसर (Snapdragon chipset) के साथ आएंगे। लेकिन भारतीय फैंस के लिए सवाल यह है कि Poco F7 कब तक उनके हाथों में होगा और क्या यह पिछले साल के Poco F6 5G से बेहतर होगा? चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Poco F7 के साथ आएगा दमदार अपग्रेड

एक मशहूर टिप्सटर अभिषेक यादव ने अपने X हैंडल (@yabhishekhd) पर दावा किया है कि Poco F7 भारत में मई या जून 2025 में लॉन्च हो सकता है। उनके मुताबिक, यह फोन स्नैपड्रैगन 8एस एलीट चिपसेट (Snapdragon 8s Elite) से लैस होगा, जो इसे शानदार परफॉर्मेंस देने में मदद करेगा। पिछले साल मई में लॉन्च हुआ Poco F6 5G भी स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 (Snapdragon 8s Gen 3) के साथ आया था, और अब नया मॉडल इससे भी अपग्रेडेड होने की उम्मीद है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि Poco F7 Pro और Poco F7 Ultra भारत में उपलब्ध नहीं होंगे।

27 मार्च को एक ग्लोबल इवेंट

पोको ने पिछले हफ्ते ऐलान किया था कि वह सिंगापुर में 27 मार्च को एक ग्लोबल इवेंट आयोजित करेगा। यह इवेंट सुबह 8:00 GMT (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे) शुरू होगा। इस दौरान Poco F7 Pro में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 (Snapdragon 8 Gen 3) और Poco F7 Ultra में स्नैपड्रैगन 8 एलीट (Snapdragon 8 Elite) प्रोसेसर की पुष्टि हुई है। लेकिन Poco F7 के भारत में आने की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। कुछ अफवाहों के मुताबिक, यह फोन Redmi Turbo 4 Pro का ग्लोबल वर्जन हो सकता है, जो इसे और भी खास बनाता है।

Poco F7 में क्या होगा खास?

पिछले साल आए Poco F6 5G की बात करें तो इसमें 6.67 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले थी, जिसका रेजोल्यूशन 1,220x2,712 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट था। इसके कैमरे में 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX882 सेंसर और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस शामिल था। यह फोन IP64 रेटिंग और 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी से लैस था। कीमत की बात करें तो इसका 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट 29,999 रुपये, 12GB RAM + 256GB वेरिएंट 31,999 रुपये और 12GB RAM + 512GB वेरिएंट 33,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। अब देखना यह है कि Poco F7 अपने पिछले मॉडल को कितना पीछे छोड़ पाता है।

iQOO Z10: 7300mAh बैटरी वाला सबसे पतला फोन 11 अप्रैल को भारत में होगा लॉन्च


देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें पाने के लिए अब आप HaryanaNewsPost के Google News पेज और Twitter पेज से जुड़ें और फॉलो करें।
whtsapp-img
News Hub